Bokaro News|चास (बोकारो), संतोष कुमार : बोकारो जिले के चास नगर निगम के चीराचास में कई कॉलोनियों का निर्माण हो चुका है. यहां कई जगहों पर बड़े-बड़े अपार्टमेंट, डुप्लेक्स सहित अलग-अलग तरीके के मकान बनाकर नयी कॉलोनियों बसायी जा रही हैं. यहां से चास नगर निगम को भारी राजस्व की प्राप्ति हो रही है, लेकिन चीराचास के लोगों को निगम की ओर से समुचित सुविधा नहीं मिल पा रही है. रविवार को चीराचास स्थित वास्तु विहार फेज-2 में आयोजित ‘प्रभात खबर पाठक संवाद’ कार्यक्रम में लोगों की अपनी समस्याएं साझा कीं. संवाद में उपस्थित लोगों ने साफ-सफाई, बिजली समस्या, अतिक्रमण सहित कई अन्य समस्याओं की जानकारी दी.
होल्डिंग टैक्स देने में अव्वल, सुविधा में फिसड्डी
कार्यक्रम में वास्तु विहार सेंट्रल कमेटी प्रोजेक्ट दो के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, सचिव शारदा नंद सिंह,योगेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य ने कहा कि इस कॉलोनी में 650 परिवार रहते हैं और यहां की आबादी करीब तीन हजार है, लेकिन हमलोगों को निगम की ओर से कोई सुविधा नहीं मिल रही है. निगम के सफाई कर्मी नियमित नहीं आते हैं, जिससे मुख्य द्वार से लेकर कॉलोनी के अंदर चारों तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ है. लगता ही नहीं है कि हम किसी सोसाइटी में रह रहे हैं. रिश्तेदार और अतिथि आते हैं तो हमें शर्म महसूस होती है. हमलोग लगातार शिकायत करते हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. कहा कि होल्डिंग टैक्स देने में हमलोग हमेशा आगे रहते हैं. लगभग सभी लोग अपना टैक्स समय पर जमा करते हैं, लेकिन सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रहा है.
बार-बार आग्रह के बाद भी नहीं लगा नया ट्रांसफॉर्मर
संवाद कार्यक्रम के दौरान कॉलोनी के राम कुमार पांडेय, एनके सिन्हा,अशोक श्रीवास्तव, विनोद प्रसाद वर्मा, महेंद्र लाल कर्ण, विजय कुमार सिंह सहित अन्य ने कहा कि कॉलोनी में बिजली आपूर्ति सही से नहीं होती है. जब कॉलोनी बनी थी, तब यहां 400 परिवार रहते थे, लेकिन आज 650 परिवार रहते हैं. ट्रांसफॉर्मर पर लोड लगातार बढ़ने से हमलोगों को सही वोल्टेज नहीं मिल पाता है. कहा कि एक साल से लगातार बिजली विभाग में ट्रांसफाॅर्मर के लिए आग्रह कर रहे हैं, लेकिन विभाग के पदाधिकारी द्वारा सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. इतना ही नहीं, बिजली के तार की क्वालिटी भी बहुत खराब है. गरमी के दिनों में लोड पड़ने पर तार चलने लगता है. कई बार तार टूट कर गिर जाता है. अगर बिजली तार को बदला नहीं गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नहीं होती है फॉगिंग, मच्छर के प्रकोप से परेशानी
पाठक संवाद के दौरान कॉलोनी के शशिभूषण सिंह, सुरेंद्र लाल, शत्रुघ्न सिंह, एसपी सिंह, उमाकांत पांडेय सहित अन्य लोगों ने कहा कि फॉगिंग क्या होती है, हम लोग जानते तक नहीं है. हमारा कॉलोनी नदी के बगल में बसी है, इसलिए मच्छर ज्यादा आते है. कुछ दिनों में मच्छर का प्रकोप बहुत बढ़ गया है, लेकिन निगम की ओर से फॉगिंग नहीं की जाती है.
बोकारो की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लोगों ने गिनायीं चीराचास वास्तु विहार फेज-2 की समस्याएं
- कार्यक्रम में लोगों ने कहा कि मुख्य सड़क सहित अन्य जगहों का अतिक्रमण कर लिया गया है. हमलोगों ने कई बार शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गयी है.
- वास्तु विहार फेज-2 में पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन का विस्तार नहीं किया गया है. आनेवाले समय में पानी की भारी किल्लत हो सकती है. इसलिए निगम प्रशासन हमारे कॉलोनी में जल्द से जल्द पेयजलापूर्ति की पाइपलाइन बिछाने का कार्य करे.
- कॉलोनी के अंदर जगह-जगह सड़क टूट गयी है. कई जगह गड्ढे बन गये हैं, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है.
संबंधित पदाधिकारी और सफाई एजेंसी को सख्त निर्देश देकर पूरी कॉलोनी की सफाई करायी जायेगी. वास्तु विहार में रहने वाले लोगों की जो भी समस्याएं हैं, उसकी जानकारी मुझे दें, हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जायेगा.
संजीव कुमार, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम चास
इसे भी पढ़ें
IAS अफसर के 1 बेटे का 6 साल में 3 बार 3 जगह हुआ जन्म, ऐसे हुआ खुलासा, यहां देखें दस्तावेज
झारखंड से कुपोषण खत्म करने की पहल, ‘शिशु शक्ति’ खाद्य पैकेट का वितरण शुरू
19 जनवरी 2025 को आपके यहां क्या है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें एक-एक जिले की लिस्ट
अंग्रेजों की नाक में दम कर देने वाले सुखेंदु शेखर मिश्रा ने कभी सरकारी सुविधा का नहीं लिया लाभ