BOKARO NEWS : चिराग पासवान ने रवींद्र पांडेय के पक्ष में किया रोड शो

BOKARO NEWS : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने बेरमो के एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय के समर्थन सोमवार को चंद्रपुरा प्रखंड में रोड शो किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:41 PM
an image

दुगदा. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण व उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने बेरमो के एनडीए प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय के समर्थन सोमवार को चंद्रपुरा प्रखंड में आठ किमी लंबा रोड शो किया. प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय के पुत्र विक्रम पांडेय के साथ वाहन पर सवार होकर दुगदा मार्केट, चंदुवाडीह, दुगदा बस स्टैंड, दुगदा वाशरी मोड़, बुढ़ीडीह रोड साइड होते हुए सिदो-कान्हू चौक तक समर्थकों के काफिला के साथ भ्रमण किया. लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. मौके पर जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव नवीन महतो, लोक जनशक्ति पार्टी के नीरज बर्णवाल, कमलेश यादव, काली पांडेय, सुमन सिंह, सुनील मिश्रा, पप्पू मंडल, भरत झा, लालबाबू चौहान, कमलेश दशोधी, धनंजय शर्मा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

चंद्रपुरा में लगा था जाम, आगे नहीं जा सका रोड शो :

चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का रोड शो नहीं हो पाया. भाजपा के जिला मंत्री विक्रम पांडेय ने कहा कि मंत्री हेलिकॉप्टर से ढाई बजे पहुंचे और दुगदा फुटबॉल मैदान से रोड शो के लिए निकले. रोड शो चंद्रपुरा सिदो-कान्हू चौक पहुंचा तो वहां पहले से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा की रैली के कारण लंबा जाम लगा था. प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था नहीं होने और चुनाव प्रचार का समय को देखते हुए चिराग पासवान दुगदा के जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय के एसयूवी से सुरक्षाकर्मियों के साथ हैलिपेड के लिए निकल गये. इधर, चंद्रपुरा में काफी संख्या में महिलाओं के साथ पार्टी के महिला मोर्चा ने रैली निकालकर डी टाइप व डीवीसी अस्पताल मोड़ पर स्वागत में खड़ी थीं. केंद्रीय मंत्री के नहीं आने से उन्हें निराशा हुई. यहां महिलाओं के साथ रीना पांडेय व जिप सदस्य नीतू सिंह शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version