सीएचओ, डेंटल असिस्टेंट व काउंसलर को मिला प्रशिक्षण

सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 1:17 AM

संवाददाता, बोकारो.

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में शनिवार को तंबाकू छुड़वाने की प्रक्रिया व परामर्शी सेवा देने के संबंध में सभी सीएचओ, डेंटल असिस्टेंट व शहरी क्षेत्र के काउंसलर का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने तंबाकू छोड़ने व लाभार्थी के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए परामर्शी प्रक्रिया के बारे में बताया. जिला व सामुदायिक स्तर पर तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओं से लोगों को अवगत कराया गया. साथ ही डेंटल असिस्टेंट से आग्रह किया गया कि तंबाकू खाने वाले दांत की समस्या को लेकर आने वाले मरीज को तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र से लिंक जरूर करे, ताकि उन्हें परामर्शी सेवा देकर तंबाकू छुड़वाया जा सके. कहा कि दो तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र संचालित है. सदर अस्पताल बोकारो के 13 नंबर ओपीडी व बीजीएच के 9 नंबर ओपीडी में है. यहां पर तंबाकू छोड़ने के लिए परामर्शी प्रक्रिया व फेफड़े की स्थिति की जांच के लिए स्पाईरोमीटर का उपयोग व खून में कार्बन मोनोऑक्साईड की मात्रा का पता लगाने की मशीन उपलब्ध है. मौके पर डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, जिला परामर्शी मो असलम, जिला कार्यक्रम सहायक आरती कुमारी मिश्रा, छोटेलाल दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version