Christmas 2020 LIVE Jharkhand : प्रभु यीशु के आगमन पर सजे झारखंड के गिरजाघर, होगी विशेष प्रार्थना

Christmas 2020 LIVE Jharkhand : रांची : प्रभु यीशु के आगमन के लिए चरनी सज गयी है. गिरजाघरों में तैयारियां पूरी हो गयी हैं. राज्य के सभी गिरजाघरों में 24 दिसंबर की पुण्य रात और 25 दिसंबर के क्रिसमस की आराधना ऑनलाइन होगी. राजधानी रांची स्थित संत मरिया महागिरजाघर, क्राइस्ट चर्च सहित अन्य स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आराधना की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 10:21 PM
undefined
Christmas 2020 live jharkhand : प्रभु यीशु के आगमन पर सजे झारखंड के गिरजाघर, होगी विशेष प्रार्थना 9
सीएम हेमंत सोरेन क्रिसमस पर राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्रिसमस के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा इस वर्ष परिस्थितियां थोड़ी विपरीत है. कोराेना वायरस संक्रमण का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में अपनी परंपरा को कायम रखते हुए परिजनों के साथ त्योहार को मनाएं. साथ ही COVID- 19 के दिशा-निर्देशों का पालन भी अवश्य करें. इस दौरान आर्चबिशप हाउस पहुंचे सीएम श्री सोरेन ने आर्चबिशप फादर फेलिक्स टोप्पो को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दी. वहीं, सीएम श्री साेरेन से सांता क्लॉज भी मिलकर शुभकामनाएं दी.

Christmas 2020 live jharkhand : प्रभु यीशु के आगमन पर सजे झारखंड के गिरजाघर, होगी विशेष प्रार्थना 10
रांची के गिरजाघरों में कुछ देर में शुरू होगी विशेष प्रार्थना

रांची : राजधानी रांची के बहुबाजार स्थित संत पॉल कैथेड्रल चर्च को बेहद शानदार तरीके से सजाया गया है. 25 दिसंबर, 2020 को होने वाले कार्यक्रम को लेकर भी विशेष साज- सज्जा की गयी है. चर्च के अंदर भी विशेष और आकर्षक सजावट की गयी है. चर्च में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार में 50 लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी. जो भी लोग चर्च में प्रार्थना में शामिल होंगे उन्हें अपना कूपन दिखाना होगा.

Christmas 2020 live jharkhand : प्रभु यीशु के आगमन पर सजे झारखंड के गिरजाघर, होगी विशेष प्रार्थना 11
सीएम हेमंत पहुंचे आर्चबिशप हाउस

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रांची के पुरुलिया रोड स्थित आर्चबिशप हाउस में बालक प्रभु यीशु के दर्शन किये और आर्चबिशप फादर फेलिक्स टोप्पो को शुभकामनाएं दी. इस शुभ अवसर पर देश और झारखंडवासियों को भी अनेक-अनेक शुभकामनाएं दिये.

Christmas 2020 live jharkhand : प्रभु यीशु के आगमन पर सजे झारखंड के गिरजाघर, होगी विशेष प्रार्थना 12
सिमडेगा में प्रभु यीशु की स्तुति में लीन हुए मसीही समुदाय

सिमडेगा (रविकांत साहू) : जिले में क्रिसमस के अवसर पर गिरजाघरों में मसीही समुदाय के लोग प्रभु यीशु की स्तुति में लीन हो गये हैं. शामटोली चर्च परिसर तथ विशप हाउस में प्रभु की आकर्षक चरनी सजायी गयी. चरनी में लेटे हुए बालक यीशु के दर्शन के लिए मसीही समाज के लोगों का तांता लगा रहा. शामटोली चर्च में सिमडेगा धर्मप्रांत के विशप विंसेंट बरवा के द्वारा मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया गया. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान फादर शैलेश, फादर बर्बट, फादर अरविंद, फादर सुनील, फादर जेवियर, फादर राजेश सहयोगी के रूप में मौजूद रहे. शहरी क्षेत्र के बुधरा टोली स्थित जीइएल चर्च में क्रिसमस के अवसर पर आयोजित प्रार्थना सभा में मसीही समाज के लोग शामिल हुए. अपने संदेश में पादरी संजय डुंगडुंग ने उपस्थित विश्वासियों से कहा कि वे लोग प्रभु के बताये मार्ग पर चलते हुए दीन-दुखियों की सेवा व मदद करें. शहरी क्षेत्र के घोचो टोली बेथेल चर्च में भी क्रिसमस विनती प्रार्थना का आयोजन किया गया.

डॉ महुआ माजी ने क्रिसमस पर दी शुभकामनाएं

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने क्रिसमस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं. ट्वीट कर उन्होंने इस अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं.

Christmas 2020 live jharkhand : प्रभु यीशु के आगमन पर सजे झारखंड के गिरजाघर, होगी विशेष प्रार्थना 13
18 मंडलियों में क्रिसमस की धूम

गुमला जिले के एनडब्ल्यूजीईएल चर्च के 18 मंडलियों में क्रिसमस पर्व की धूम है. क्रिसमस पर्व के अवसर पर सभी चर्चो में धार्मिक अनुष्ठान गुरुवार की शाम को हुआ. NWGEL के मुख्य केंद्र गुमला लुथेरान चर्च में परमेश्वर भक्ति आराधना हुआ. गुमला सहित करमटोली, चाहा, पुग्गू, गम्हरिया, झड़गांव, मुरईटोली, पीबो, मोकरो, असनी, सिलम, पानीसानी, चैनपुर, डुमरी, जारी, बिशुनपुर, घाघरा, सिसई, भरनो, बसिया, कामडारा, पालकोट के चर्च में विधि विधान के साथ क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है. इन मंडलियों के अंतर्गत 700 छोटे बड़े चर्च है. जहां पूजा पाठ हुई.

Christmas 2020 live jharkhand : प्रभु यीशु के आगमन पर सजे झारखंड के गिरजाघर, होगी विशेष प्रार्थना 14
सज-धज कर तैयार लातेहार के चर्च, आज रात प्रभु यीशु को होगा आगमन

लातेहार : लातेहार जिले में क्रिसमस की तैयारियां पूरी हो चुकी है. जिले के चर्चों में 24 दिसंबर की मध्य रात्रि पुण्य रात एवं 25 दिसंबर को क्रिसमस मनायी जायेगी. इससे पहले जिला मुख्यालय समेत प्रखंडों के सभी चर्चों में आकर्षक चरनी बनायी गयी है. शहर के पहाड़पुरी तथा मिशनहाता स्थित मेनोनाईट चर्च समेत अन्य चर्चों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. देर रात पहाड़पुरी स्थित कैथोलिक चर्च में संयुक्त चर्च समिति के तत्वावधान में समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर विशेष प्रार्थना की गयी. समारोह में विश्व शांति प्रार्थना एवं मंगलकामना की गयी. रात 12 बजते ही पूरा वातारण प्रभु यीशु के जयकारों से गुंजायमान हो गया. रविभूषण राही के नेतृत्व में कोयर ग्रुप ने गीत गाया और प्रार्थना की.

Christmas 2020 live jharkhand : प्रभु यीशु के आगमन पर सजे झारखंड के गिरजाघर, होगी विशेष प्रार्थना 15
कोडरमा में शहर से लेकर गांव तक क्रिसमस की धूम

कोडरमा बाजार : मसीही समुदाय का सबसे प्रमुख त्योहार क्रिसमस को लेकर कोडरमा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है. लक्खीबागी स्थित जीवन ज्योति आश्रम और गिरजाघर को आकर्षक रूप से विद्युत सज्जा की गयी है. वहीं मसीही समुदाय के लोग अपने घरों में चरणी, क्रिसमस ट्री बनाकर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव में मग्न हैं. जीवन ज्योति गिरजाघर को उत्साही युवकों ने विद्युत सज्जा कर आकर्षक रूप दिया है. इसके अलावा माता मरियम की प्रतिमा स्थल को रंगीन गुब्बारों व लाइटों से सजाया गया है. चर्च के फादर जार्ज खलखो ने बताया कि प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. गुरुवार रात्रि 11 बजे से प्रभु का जन्मोत्सव मनाने का सिलसिला जारी हो जायेगा.

सदियों से प्रचलन है में एरेसा रोटी का पकवान

बड़कागांव (संजय सागर) : हजारीबाग जिला अंतर्गत करणपुरा क्षेत्र के बड़कागांव पतरा खुर्द, बाबूपारा, पलांडू, जराजरा क्षेत्र में क्रिसमस की तैयारी पूरी हो गयी है . पास्टर डेविड कैथवार के अनुसार, क्रिसमस में एरेसा रोटी का काफी महत्व है. 24 दिसंबर की रात एरेसा रोटी समेत विभिन्न प्रकार के पकवान बनाये जाते हैं. परमपिता परमेश्वर प्रभु यीशु के जन्मदिन को लेकर केक काटने के बाद एरेसा रोटी का उपयोग किया जाता है. इस रोटी को विभिन्न लोगों के बीच बांटा भी जाता है.

Christmas 2020 live jharkhand : प्रभु यीशु के आगमन पर सजे झारखंड के गिरजाघर, होगी विशेष प्रार्थना 16
धनबाद के संत मेरी चर्च में आकर्षक विद्युत सज्जा, होंगे कई कार्यक्रम

धनबाद (मनोज रवानी) : ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा पर्व क्रिसमस 25 दिसंबर को है. कैरोल गाकर प्रभु यीशु के आगमन की सूचना घर-घर दी जा रही है. 24 दिसंबर की रात 12 बजते ही मसीह समाज के लोग यीशु के जन्म के जश्न में डूब जाएंगे. इस दौरान केक कटेगा. हालांकि, कोरोना के कारण इस बार चर्च में भव्य आयोजन नहीं किया जा रहा है. आयोजन को लेकर संत मेरी चर्च में आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. 25 दिसंबर की सुबह से ही सेलिब्रेशन का दौर चलेगा.

किरीबुरु का जीईएल, रोमन समेत सभी चर्च सज-धज कर तैयार

किरीबुरु (पश्चिमी सिंहभूम) : क्रिसमस को लेकर किरीबुरु स्थित जीईएल, रोमन समेत सभी चर्च सज-धज कर लगभग पूरी तरह से तैयार हो गयी है. मसीही समुदाय के लोग चर्च को पूरी तरह से सजाने में दिनभर व्यस्त दिखे. 25 दिसंबर, 2020 की सुबह से ही तमाम चर्चों में प्रार्थना सभाएं आयोजित कर लोगों एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना की जायेगी. क्रिसमस के मद्देनजर तमाम मसीही परिवारों के घरों में आज से ही केक, चावल का अरसा, पीठा समेत विभिन्न प्रकार के पकवान आदि बनाने का कार्य जारी है. हालांकि, कोरोना के मद्देनजर गेदरिंग आदि कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. इसके बावजूद लोग प्रार्थना सभा में उपस्थित होकर एक-दूसरे को बड़े दिन की बधाई देने पहुंचेंगे.

प्रभु यीशु के आगमन पर सजे गिरजाघर 

रांची : प्रभु यीशु के आगमन के लिए चरनी सज गयी है. गिरजाघरों में तैयारियां पूरी हो गयी हैं. राज्य के सभी गिरजाघरों में 24 दिसंबर की पुण्य रात और 25 दिसंबर के क्रिसमस की आराधना ऑनलाइन होगी. राजधानी रांची स्थित संत मरिया महागिरजाघर, क्राइस्ट चर्च सहित अन्य स्थानों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आराधना की जायेगी.

Posted By : Samir Ranjan

Next Article

Exit mobile version