Bokaro News : खाली एरिया एकाउंट ऑफिस में शिफ्ट हो सकती है सीआइएसएफ सी कंपनी
Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया में एक दशक से खाली पड़े एरिया एकाउंट ऑफिस भवन में सीआइएसएफ सी कंपनी को शिफ्ट किया जा सकता है. इसको लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन मंथन कर रहा है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-10T16-47-48-1024x768.jpeg)
राकेश वर्मा, बेरमो : सीसीएल बीएंडके एरिया में एक दशक से खाली पड़े एरिया एकाउंट ऑफिस भवन में सीआइएसएफ सी कंपनी को शिफ्ट किया जा सकता है. इसको लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन मंथन कर रहा है. जल्द ही एरिया के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार बोकारो कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी के साथ एरिया एकाउंट ऑफिस भवन का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद शिफ्टिंग को लेकर प्रपोजल बना कर सीसीएल हेडक्वार्टर भेजा जायेगा. मालूम हो कि एक साल पूर्व बोकारो कोलियरी के तत्कालीन पीओ ने एरिया एकाउंट ऑफिस का निरीक्षण किया था. प्रबंधन का कहना है कि फिलहाल बोकारो कोलियरी की डीडी माइंस से कोयला खनन किया जा रहा है. यहां माइंस विस्तारीकरण में शिफ्टिंग की समस्या है. जल्द ही बोकारो कोलियरी फेज दो के नाम से माइंस का विस्तारीकरण होगा, जिसके तहत बेरमो सीम अंतर्गत सीआइएसएफ सी कंपनी का पूरा एरिया माइनिंग क्षेत्र के दायरे में आ जायेगा. इसलिए सी कंपनी को यहां शिफ्ट किया जा सकता है. करीब छह दशक पुराना एरिया एकाउंट ऑफिस भवन दस साल से खाली पड़ा है. वर्ष 2016 में एरिया एकाउंट ऑफिस को बीएंडके जीएम कार्यालय स्थित डीआरएंडआरडी भवन में शिफ्ट कराया था. उस वक्त कुछ यूनियनों ने इस पर विरोध भी जताया था. लेकिन प्रबंधन ने एरिया के एसीसी सदस्यों के साथ बैठक कर प्रबंधकीय भावना से अवगत कराते हुए सहमति ले ली थी. एरिया एकाउंट ऑफिस के जीएम कार्यालय में शिफ्ट होने के बाद यह भवन खाली पड़ा है. प्रबंधन ने इस भवन के सदुपयोग को लेकर कई बार रणनीति बनायी, लेकिन किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका. इसमें सीसीएल ने कायाकल्प स्कूल खोलने पर भी विचार किया था, लेकिन बाद में यह मामला खटाई में पड़ गया. कुछ वर्ष पहले खासमहल के कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल को यहां शिफ्ट किये जाने का मामला उठा था. बाद में उस स्कूल को गांधीनगर अस्पताल के भवन में शिफ्ट कर दिया गया था. कुछ वर्ष पूर्व सीसीएल मुख्यालय ने इसमें एक स्तरीय विद्यालय खोलने का निर्णय लिया था. मुख्यालय ने इसकाे लेकर टेंडर निकाला. इसमें टूरियन वर्ल्ड स्कूल रांची, इंटरनेशनल स्कूल नोएडा, सरस्वती शिशु विद्यालय रांची, गोमिया के एक स्कूल सहित पांच विद्यालयों ने हिस्सा लिया था. बाद में मामला लटक गया. 60 के दशक से इस भवन में चल रहा था एरिया एकाउंट ऑफिस एनसीडीसी के समय 60 के दशक से गांधीनगर में बीएंडके एरिया का एकाउंट ऑफिस इस भवन में चल रहा था. जिस वक्त इस ऑफिस को जीएम कार्यालय में शिफ्ट किया गया था, उस समय यहां अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या 37 थी. पूर्व में जब गांधीनगर तीन नंबर में एरिया एकाउंट ऑफिस चला करता था, तब अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या सौ से ज्यादा हुआ करती थी. एनसीडीसी के समय सीसीएल के बीएंडके व गिरिडीह कोलियरी तक का सारा लेखा-जोखा इसी एरिया एकाउंट ऑफिस में हुआ करता था. बोकारो कोलियरी फेज दो शुरू होने के बाद सीआइएसएफ सी कंपनी का एरिया भी माइनिंग क्षेत्र में आ जायेगा. इसलिए प्रबंधन सी कंपनी को एरिया एकाउंट ऑफिस के भवन में शिफ्ट करने की योजना बना रहा है. एरिया के जीएम ही इस पर कोई ठोस निर्णय लेंगे. संजय सिंह, खान प्रबंधक, बोकारो कोलियरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है