BOKARO NEWS : सीआइएसएफ डीआइजी ने बीटीपीएस यूनिट का निरीक्षण किया

BOKARO NEWS : जवानों को अनुशासित तरीके से कार्य करने के दिये निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 12:43 AM
an image

BOKARO NEWS : बीएसएल बोकारो सीआइएसएफ के डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह गुरुवार को डीवीसी बोकारो थर्मल सीआइएसएफ यूनिट का निरीक्षण करने पहुंचे. स्थानीय यूनिट के डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद ई ने डीआइजी का स्वागत किया तथा जवानों ने यूनिट में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. डीआइजी ने कैंप परिसर में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया तथा पौधरोपण भी किया. डीआइजी ने कैंप के बैरक, क्वार्टर गॉर्ड, मेस का भी निरीक्षण किया. उसके बाद सैनिक सम्मेलन में जवानों को अनुशासित तरीके से कार्य करते हुए उन्हें कर्तव्य के बारे में भी बताया. डीआइजी ने कहा कि वे अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहें. शारीरिक स्वास्थ्य के लिए व्यायाम करें, बाहर की चीजें नहीं खाएं व मिलेट( मोटे अनाज) का सेवन करें. जनवरी में अंतर यूनिट खेल का आयोजन की भी बात कही. डीआइजी ने डिप्टी कमांडेंट के साथ 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट के ड्यूटी पोस्ट का निरीक्षण किया. इसके बाद डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, एफजीडी के वरीय जीएम एसएन प्रसाद, जीएम ओएंडएम मृत्युंजय प्रसाद, डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर, सेफ्टी मैनेजर एके चौबे, वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी के साथ बैठक कर पावर प्लांट की सुरक्षा से संबंधित निर्देश दिये. मौके पर निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, निरीक्षक फायर एके शर्मा, उपनिरीक्षक एमके तिवारी, एसके शाह, एसके चौधरी, एके शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक सुरेश यादव, एके तिवारी, बच्चू सिंह, रोहितास, प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह, सुखदेव भगत, संजय कुमार सिंह, एके मिश्रा, आरक्षक शक्ति कुमार, दिलीप कुमार कुशवाहा, सोमबीर, एसके तिवारी, राजेश कुमार व अन्य बल सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version