सीआइएसएफ फायर विंग ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

सीआइएसएफ फायर विंग ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 12:28 AM

चंद्रपुरा. अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत सीआइएसएफ फायर विंग चंद्रपुरा थर्मल की ओर से गुरुवार को कई जगहों पर अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. सुबह डीवीसी आइटीआइ के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मियों को फर्स्ट ऐड फायर फाइटिंग सिस्टम की क्लास में आग की विभिन्न केटेगरी के बारे में जानकारी देते हुए आग बुझाने के अलग-अलग तरीकों को बताया गया. बताया गया कि आग कागज, कपड़ा और कोयला में लग सकती है, जिसके लिए वाटर एक्स्टिनगुइशर का प्रयोग किया जायेगा. एलपीजी गैस के रिसाव से लगने वाली आग एवं उससे बचाव के बारे में शिक्षकों, विद्यार्थियों को बताया गया एवं डेमो दिखाया गया. उधर, दोपहर में चंद्रपुरा से सटे पिपराडीह गांव के ग्रामीणों के लिए फर्स्ट ऐड फायर फाइटिंग सिस्टम की जानकारी डेमो के माध्यम से दी गयी. उपस्थित ग्रामीणों से भी एक्स्टिनगुइशर ऑपरेट कराया गया.

Next Article

Exit mobile version