चंद्रपुरा में सीआइएसफ फायर विंग ने किया इवैक्यूएशन ड्रिल
चंद्रपुरा में सीआइएसफ फायर विंग ने किया इवैक्यूएशन ड्रिल
चंद्रपुरा. अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत सीआइएसएफ के फायर विंग द्वारा मंगलवार को सीटीपीएस प्लांट के सर्विस बिल्डिंग में इवैक्यूएशन ड्रिल का आयोजन किया गया. बिल्डिंग में आग लगने की स्थिति में समय रहते लोगों को बाहर निकालने और उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाने को दिखाया गया. मौके पर चंद्रपुरा प्लांट के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, उप कमांडेंट ज्ञान सिंह, उप महाप्रबंधक पीसी साहू, केएम प्रियदर्षी, दिलीप कुमार, अमित सिन्हा, अशोक चौबे सहित डीवीसी के अधिकारी, कर्मी व बल के जवान उपस्थित थे. इधर फायर विंग की ओर से डिनोबिली स्कूल में अग्नि जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया. इसमें शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों आग से बचाव व अग्निशामक यंत्रों के उपयोग के बारे में बताया गया. मौके पर बल के उपनिरीक्षक (अग्नि) पी श्रीधर एवं अन्य जवान उपस्थित थे.