17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला गार्ड का सीआइएसएफ जवान ने किया यौन शोषण, पीड़िता ने धनबाद छोड़ा

महिला गार्ड का सीआइएसएफ जवान ने किया यौन शोषण, पीड़िता ने धनबाद छोड़ा

चास : चास के बाईपास स्थित एक मॉल में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत महिला (30) से बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी सीआइएसएफ के जवान अजय कुमार (35) पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में महिला ने 15 दिन पूर्व ही चास महिला थाना में शिकायत पत्र दिया था. इस पर जांच के बाद सोमवार को चास महिला थाना पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी.

महिला ने दिये आवेदन में कहा है कि वह गत जनवरी माह तक धनबाद के जालान हॉस्पिटल में बतौर सुरक्षा गार्ड कार्यरत थी. इस दौरान आरोपी अजय का किसी कारणवश अस्पताल में आना-जाना होता था. इस कारण उससे उसकी जान-पहचान हुई. इस दौरान उसने अपने आप को कुंवारा बताते हुए उसके साथ प्रेम-संबंध बनाया. फिर शादी का झांसा दिया. इसी दौरान काम के बहाने पुरी ले गया, जहां उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाया.

ब्लैकमेल के डर से धनबाद छोड़ कर बोकारो आ गयी : कुछ दिनों बाद उसे अजय के शादीशुदा होने की जानकारी मिली. इसके बाद वह उससे दूरी बनाने लगी और उससे साफ शब्दों में उसके साथ नहीं रहने की बात कही. यह देख आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और दोनों के बीच हुए अंतरंग संबंध के फोटो वायरल करने का धमकी दी. इससे बचने के लिए महिला धनबाद छोड़ कर बोकारो आ गयी और यहां काम करने लगी. लेकिन आरोपी ने यहां भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और वह उसके पीछे पड़ा रहा.

वर्तमान में चास के बाईपास में महिला काम कर रही है, वहां भी आरोपी पहुंच गया और उससे मिलने के लिए धमकी देने लगा. महिला ने कहा कि उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है और वह अकेली रहती है. इस कारण भयभीत है. चास थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. इस सबंध में चास महिला थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने कहा कि मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें