सीआइएसएफ जवानों ने किया मॉक ड्रिल
सीआइएसएफ जवानों ने किया मॉक ड्रिल
चंद्रपुरा. सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट के जवानों ने मंगलवार को सीटीपीएस प्लांट के टीजी स्टोर कर्तव्य स्थल में चोरी जैसे खतरों से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल किया. इसमें कम से कम समय में कार्रवाई करते हुए परिस्थिति को कंट्रोल में करने, संभावित खतरों से सावधान रहने जैसी कार्रवाई करायी गयी. इसमें यूनिट कमांडर उप कमांडेंट नकुल कुमार वर्मा, आरक्षित निरीक्षक अजय कुमार, इंस्पेक्टर (फायर) गौतम राय, सुधीर कुमार, कंपनी कमांडर उप निरीक्षक अमित बगड़िया, बीएचएम रामनाथ, प्रधान आरक्षक बीके तिवारी, प्रधान आरक्षक एसडी पाठक, प्रधान आरक्षक विद्यार्थी यादव सहित 86 जवानों ने भाग लिया. यूनिट कमांडर ने बताया कि सीआइएसएफ की प्राथमिकता सुरक्षा एवं संरक्षण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है