सीआइएसएफ जवान के पिता ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी

संजीत मंडल के ससुर, सास व रिश्तेदार को बनाया गया है आरोपी

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 12:15 AM

बोकारो. सेक्टर आठ निवासी मृतक सीआइएसएफ जवान संजीत मंडल के पुरुलिया निवासी पिता धीरेंद्र चंद्र मंडल के शिकायत पर हरला थाना पुलिस ने बुधवार को हत्या का प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है. मामले में मृतक के ससुर सेक्टर आठ निवासी सुदाम मंडल, सास काजल मंडल, रिश्तेदार सरिता मंडल व संजीव मंडल को हत्या का आरोपी बनाया गया है. मृतक सीआइएसएफ जवान संजीत मंडल हल्दिया में पोस्टेड था. सोमवार को पति-पत्नी में नोकझोंक हुई, जो दिन भर चलती रही. मारपीट के दौरान विनिता बाथरूम में अचेत हो गयी. बीजीएच ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. घटना में सीआइएसएफ जवान पर पत्नी विनिता की गला घोट व पीट कर हत्या का आरोप लगा. आरोप के बाद वो फरार हो गया. मंगलवार की सुबह रस्सी के सहारे पेड़ के डाल से लटका शव बरामद हुआ. पुलिस अब हत्या को आत्महत्या के मामले की दोनों एंगल से जांच कर रही है.

कसमार में आसमानी बिजली की चपेट में आने से दो युवक जख्मी

कसमार.

कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसीम पंचायत के डूमरकुदर गांव में बुधवार को आसमानी बिजली की चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को सामुदायिक अस्पताल, कसमार में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, डुमरकुदर निवासी संतोष कुमार महतो (40 वर्ष) व परीक्षित महतो (42 वर्ष) गांव में ही दीवार जोड़ाई के काम में लगे हुए थे. शाम को काम खत्म होने के बाद घर लौट के दौरान दोनों रास्ते में आसमानी बिजली की चपेट में आ गए और मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़े. ग्रामीण एवं परिजन उन्हें उठाकर घर ले गए तथा इसकी सूचना स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो को दी. डॉ लंबोदर ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कराकर दोनों घायलों को सामुदायिक अस्पताल, कसमार में भर्ती कराया. बताया गया कि संतोष महतो के दोनों हाथ तथा परीक्षित की आंख में गंभीर चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version