मजदूर दिवस को लेकर सीटू ने की पिट मीटिंग

मजदूर दिवस को लेकर सीटू ने की पिट मीटिंग

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:30 AM

कथारा. मजदूर दिवस के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सीटू शाखा कमेटी की ओर से मंगलवार की सुबह सीसीएल जारंगडीह कोलियरी ओपन कास्ट खान प्रबंधक कार्यालय परिसर में मजदूरों के साथ पीट मीटिंग की गयी. मिठाइयां भी बांटी गयी. जोनल अध्यक्ष एसबी सिंह दिनकर एवं क्षेत्रीय सचिव पीके विश्वास ने कहा कि देश के संविधान और मजदूरों, किसानों, महिलाओं, पिछड़ों, आदिवासियों व दलितों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष को तेज करने के शपथ लेने की जरूरत है. शाखा सचिव नेजाम अंसारी ने कहा कि नया लेबर कोड लागू होने पर आउटसोर्सिंग मजदूरों आठ की जगह 12 घंटे काम करना पड़ेगा. मिलकर मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ने की जरूरत है. बैठक में कमलेश कुमार गुप्ता, अमितेश प्रसाद, मुस्तफा अंसारी, नरेश मंडल, बैजनाथ मंडल, रामदास, बालेश्वर उरांव, हुलास मंडल, जितेंद्र पासवान, निरंजन कुमार, अजय रविदास, किशुन मंडल, विनोद मंडल, राकेश प्रसाद सहित कई थे. अध्यक्षता कमलेश कुमार गुप्ता एवं संचालन व धन्यवाद ज्ञापन नेजाम अंसारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version