एमडीओ मोड का सीटू ने किया विरोध

सीसीएल जारंगडीह ओसीपी में किया प्रदर्शन, नारेबाजी

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 12:01 AM

सीसीएल जारंगडीह ओसीपी में किया प्रदर्शन, नारेबाजी एनसीओईए (सीटू) एरिया कमेटी ने जारंगडीह शाखा अध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को सीसीएल जारंगडीह ओपेन कास्ट कार्यालय परिसर में पिट मीटिंग कर एमडीओ मोड व रेवेन्यू शेयरिंग का जोरदार विरोध किया. इस दौरान यूनियन के अपर महासचिव सह क्षेत्रीय सचिव पीके विश्वास ने कहा कि सरकार कोयला उद्योग को एमडीओ मोड पर देकर मजदूरों का हक समाप्त करना चाहती है. एमडीओ मोड का अर्थ मजदूरों की पेंशन, सीएमपीएफ, मृत कर्मियों के आश्रित को नौकरी नहीं देना, ड्यूटी आवर निर्धारित नहीं होना है. उन्होंने कहा कि कोयला उद्योग को बचाने के लिए मजदूरों को गोलबंद होना होगा. केंद्रीय सचिव सह बीएंडके क्षेत्रीय सचिव विजय भोई ने कहा कि ट्रेड यूनियनों की चट्टानी एकता से ही आज कोयला उद्योग बचा हुआ है. एमडीओ मोड व रेवेन्यू शेयरिंग के विरोध में मजदूरों को संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा. जारंगडीह शाखा सचिव निजाम अंसारी ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों के हाथों कोयला उद्योग को सौंपना चाहती है. इसके विरोध में मजदूरों को एकजुट होना होगा. मौके पर सुरेश कुमार, श्याम नारायण, मुस्तफा अंसारी, नरेश राम, बैजनाथ मंडल, नौशाद खान, रमेश पासवान, अजय रविदास, सीएम मंडल, बालेश्वर उरांव सहित दर्जनों थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version