हरधोवा में बजरंग बली की प्रतिमा का कराया गया नगर भ्रमण
चंद्रपुरा प्रखंड की कुरंबा पंचायत अंतर्गत आम बगीचा हरधोवा स्थित बजरंग बली मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 मारुति नंदन महायज्ञ व भगवान बजरंग बली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के दूसरे दिन गुरुवार को स्थापित देवी-देवताओं काे पूजन, अधिवास, हवन के बाद नगर भ्रमण कराया गया.
प्रतिनिधि, दुगदा. चंद्रपुरा प्रखंड की कुरंबा पंचायत अंतर्गत आम बगीचा हरधोवा स्थित बजरंग बली मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 1008 मारुति नंदन महायज्ञ व भगवान बजरंग बली की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के दूसरे दिन गुरुवार को स्थापित देवी-देवताओं काे पूजन, अधिवास, हवन के बाद नगर भ्रमण कराया गया. आचार्य मितेश्वर पांडेय व वाराणसी से आये आचार्य सूर्या देवा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये. इस दौरान जय बजरंग बली, जय श्रीराम, हर-हर महादेव, जय श्रीकृष्ण के जयकारे से पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा. मुख्य यजमान डेगलाल यादव, जागेश्वर यादव, उमाशंकर यादव व तुलसी यादव अनुष्ठान में शामिल हुए. अयोध्या से आयी कथावाचिका मिथिलेश्वरी शास्त्री प्रतिदिन रामचरित मानस व हनुमान चालीसा का प्रवचन कर रही हैं. शुक्रवार को पूजा-पाठ के बाद प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगा. रविवार को हवन, पूर्णाहुति विसर्जन के बाद विशाल भंडारा एवं रात्रि में भव्य जागरण का आयोजन किया जायेगा. महायज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के अध्यक्ष टेकलाल यादव, उपाध्यक्ष वासुदेव नारायण रजक, उपाध्यक्ष उमाशंकर यादव, सचिव जागेश्वर गोप, कोषाध्यक्ष महेश यादव, सूरज यादव, मनोज यादव, वासुदेव यादव, पप्पू यादव, राजेश यादव, मनी गोप आदि सराहनीय योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है