Bokaro News : क्लैट 2025 : डीपीएस बोकारो के छह विद्यार्थियों ने मारी बाजी

Bokaro News : आद्या ने लाया एआइआर 390वां रैंक

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 1:09 AM

Bokaro News : विधि विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ (एनएलयू कंसोर्टियम) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 में डीपीएस बोकारो के 12वीं की छात्रा आद्या मिश्रा समेत छह विद्यार्थी को सफलता मिली है. क्लैट के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में नामांकन को लेकर हुई परीक्षा में आद्या ने आल इंडिया रैंक (एआईआर) 390 प्राप्त किया. आद्या को 90.50 अंक प्राप्त हुए हैं. दूसरे स्थान पर छात्र प्रांजल रहा, जिसे 978वीं रैंक मिली है. इसके अलावा अतुल्य त्रिश्री ने एआईआर 2551, अरफा ने ओबीसी रैंक 1509 (एआईआर 7700), त्रिशा ने ओबीसी रैंक 1987 (एआईआर 12709) व आयुष कुमार को भी एआइआर 4350 के साथ सफलता मिली है.

जरूरतमंदों को न्याय दिलाना है सपना :

आद्या मिश्रा ने बताया : सपना न्यायाधीश बनने का है. उसने 10वीं के बाद अपने परिजनों की प्रेरणा से विधि-क्षेत्र में आने की ठानी. आद्या ने कहा : देश में आज अनगिनत लोग सही समय पर सही न्याय मिलने से वंचित रह जाते हैं. व्यवसायी अभिषेक मिश्रा व लेखिका श्वेता की सुपुत्री आद्या पढ़ाई के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों में भी सजग है. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version