Bokaro News :झमाझम बारिश में भी टाउनशिप में चला स्वच्छता अभियान

Bokaro News : स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को बीएसएल की ओर से टाउनशिप में स्वच्छता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 1:22 AM

वरीय संवाददाता, बोकारो.

स्वच्छ भारत अभियान के तहत रविवार को बीएसएल की ओर से टाउनशिप में स्वच्छता अभियान चलाया गया. तेज बारिश के बावजूद मुख्य महाप्रबंधक (सीइडी) शालिग्राम सिंह व मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार की अगुवाई में महाप्रबंधक (शिक्षा) मीनम मिश्रा, महाप्रबंधक (ईसीएस) एनपी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एके अविनाश व मो टी सलाम, बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य सहित बीएसएल के अधिकारी-कर्मी व जन सामान्य की इस कार्यक्रम में भागीदारी रही.

दो अक्तूबर तक लगातार चलेगा स्वच्छ भारत अभियान :

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को सिटी सेंटर-सेक्टर चार, लक्ष्मी मार्केट, जगन्नाथ मंदिर, राम मंदिर मार्केट-सेक्टर वन, सिटी पार्क, नया मोड़ बस स्टैंड सहित विभिन्न सेक्टरों व सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. आगामी दो अक्तूबर तक लगातार स्वच्छ भारत अभियान के तहत बीएसएल की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जायेगा, जिसमें जन जागरूकता व जनभागीदारी पर विशेष बल दिया जायेगा. शुरुआत शनिवार को पौधरोपण से की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version