कथारा में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन
कथारा में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन
कथारा. सीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. उद्घाटन क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, एसओपी जयंत कुमार एवं एसीसी सदस्यों ने किया. जीएम ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली है. सामूहिक प्रयास से ही स्वच्छता का लक्ष्य हासिल होगा. एसओपी ने कहा कि प्रकृति के विपरीत हम कार्य करते हैं, जमीन के नीचे कोयला खनन करने से काफी नुकसान होता है. अधिक से अधिक पौधे लगा कर इसकी भरपाई का प्रयास किया जाता है. सीएसआर चंदन कुमार, एसीसी सदस्य इकबाल अहमद, राजू स्वामी, शमसुल हक, कामोद प्रसाद, मथुरा सिंह यादव, पीके विश्वास, पंकज कुमार जयसवाल, अजय रविदास, अनूप कुमार सवाई आदि ने भी संबोधित किया. पुरस्कृत किये गये सफाई कर्मचारी व विद्यार्थी
इस अवसर पर क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत सफाई कर्मचारियों रामेश्वर डोम, बचन घासी, पार्वती देवी, लुटन हरि, पचुआ डोम व बीरबल हरि को जीएम ने उपहार देकर सम्मानित किया. इसके साथ-साथ क्षेत्र के अलग-अलग 14 वद्यिालय के बच्चों ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभन्नि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था. इनमें डीएवी स्कूल,स्वांग के ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम-इरिश प्रसाद द्वितीय-संगम कुमारी,रिसव कुमार, तृतीय-सुनैना कुमारी. निबंध में प्रथम-निशारत कुमार झा, द्वितीय-ओम चटराज एवं तृतीय-अनुष्का स्वर्णकार. क्विज में प्रथम-वैभव कुमार,नफीस परवीन द्वितीय-अंकित कुमार,गजेंद्र कुमार, तृतीय-सलोनी कुमारी,उत्तम कुमार. इसी प्रकार डीएवी स्कूल,कथारा ड्राइंग में प्रथम-गुंजन कुमारी,द्वितीय-परी कुमारी, तृतीय-मोहित डेविड. निबंध में प्रथम-श्रेया प्रिया, द्वितीय-रीत वर्मन, तृतीय-शैली कुमारी. क्विज में प्रथम-सौरभ कुमार, द्वितीय-श्रेया कुमारी सिंह, तृतीय-आर्यन निशांत. कथारा कन्या उच्च विद्यालय- ड्राइंग में प्रथम-भूमि कुमारी, द्वितीय-रूही परवीन, तृतीय-तबसुम खातून.स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह – ड्राइंग में प्रथम-गंगा कुमारी, द्वितीय-पूजा कुमारी, तृतीय-मनीष कुमार. निबंध में प्रथम-श्रेया कुमारी, द्वितीय-स्वाति सिंह, तृतीय-गंगा कुमारी, कथारा उच्च विद्यालय- ड्राइंग में प्रथम-प्रीति खेत्रपाल द्वितीय-चांदनी कुमारी, तृतीय-सागर कुमार. निबंध में प्रथम-रूबी कुमारी, द्वितीय-नेहा कुमारी, तृतीय-अर्चना कुमारी. संत अन्थोनी विद्यालय जारंगडीह- ड्राइंग में प्रथम-आंचल कुमारी, द्वितीय-चांदनी खातून, तृतीय-खुशी कुमारी. निबंध में प्रथम-ओम राम, द्वितीय-रिसिका कुमारी, तृतीय-आलिया परवीन.वहीं नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग क बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में प्रथम-संध्या कुमारी वर्ग दशम द्वितीय-निशा कुमारी तृतीय-संध्या कुमारी वर्ग ग्यारहवीं एवं ड्राइंग में लक्ष्मी कुमारी ने स्थान प्राप्त किया. केबी कॉलेज बेरमो एनएसएस के विद्यार्थियों सहित सभी उपरोक्त विजेताओं को जीएम एवं एसीसी सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित लोगों के बीच पेड़ एवं जूट बैग का वितरण किया गया.इस अवसर पर क्षेत्र के एसओएम विनोद कुमार,एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी,एसओ एक्स जेएस पैंकरा,एसओ एमएम जी नाथन,एसओ सर्वे जी मजूमदार,एसओ ईएण्डएम विपिन कुमार,कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल,सूर्यप्रताप सिंह,जीपीएन सिंह, प्रीतम कुमार के अलावा शब्बा मकदूम, वसंत घांसी,अजय यादव,देवकी देवी आदि थे.संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सीएसआर के उप प्रबंधक चंदन कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है