Bokaro News : कसमार में गोली मारकर क्लर्क की हत्या
Bokaro News : मधुकरपुर में रविवार की रात करीब 11 बजे दो अपराधियों ने घर में घुसकर शगुन नायक के पुत्र पिंटू कुमार नायक (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. नायक हजारीबाग जिला कोषागार में सहायक था.
कसमार. थाना क्षेत्र के मधुकरपुर में रविवार की रात करीब 11 बजे दो अपराधियों ने घर में घुसकर शगुन नायक के पुत्र पिंटू कुमार नायक (30 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. नायक हजारीबाग जिला कोषागार में सहायक था. वह ड्यूटी कर शनिवार की देर शाम घर आया था. सोमवार की सुबह ड्यूटी के लिए हजारीबाग निकलना था. बताया जाता है कि दो अपराधी छत की खुली सीढ़ी से घर में घुस आये और बेडरूम में सो रहे पिंटू के सीने और सिर में गोली मारकर आराम से भाग निकले. माता-पिता के रोने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग जुटे. सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी गयी. एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही पिंटू की मौत हो चुकी थी. रात करीब 11:30 बजे कसमार, पेटरवार व जरीडीह थाना प्रभारी के अलावा इंस्पेक्टर मुकेश पांडेय सदल-बल वहां पहुंचे और पड़ताल शुरू की. कसमार पुलिस ने शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम करवाया. घटना के बाद पिंटू के बूढ़े माता-पिता दहाड़ मारकर रो रहे थे. सूचना मिलने पर पिंटू की बहन मायके पहुंच गयी. उसने बताया कि रात करीब 12 बजे भाभी ने उसे घटना की सूचना दी.
परिजन व ग्रामीणों ने शव लेने से किया इंकार : दोपहर करीब दो बजे पोस्टमार्टम के बाद पिंटू का शव गांव पहुंचा, लेकिन परिजनों एवं ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर शव लेने से इंकार कर दिया. लोग जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो के आने की सूचना पर शाम करीब सात बजे तक उनका इंतजार किये, लेकिन कतिपय कारणों से वह नहीं पहुंच सके. अंतत: पुलिस के बार-बार आग्रह करने और समझाने-बुझाने के बाद लोग माने. करीब पांच घंटे बाद शाम करीब सात बजे दाह-संस्कार के लिए शव ले जाया गया.बिल पास करने का पिंटू पर बना रहे थे दबाव,मिली थी धमकी
हजारीबाग जिला कोषागार के सहायक पिंटू कुमार नायक की हत्या में कसमार पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. थाना क्षेत्र के मधुकरपुर में रविवार की रात अपराधियों ने नायक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पिंटू की मां सरस्वती देवी ने बताया कि हजारीबाग में किसी व्यक्ति ने पिंटू को जान मारने की धमकी दी थी. बताया कि ट्रेजरी में गलत बिल पास कराने के लिए कुछ लोग दबाव बना रहे थे, पर पिंटू उसके लिए तैयार नहीं था. उसे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली थी. वहीं, पिंटू का रांची की एक युवती से प्रेम प्रसंग भी रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, उस युवती की अन्यत्र शादी हो चुकी है और उसके बच्चे भी हैं. बावजूद पिंटू का उसके घर आना-जाना था.जमीन-जायदाद को लेकर चल रहा था भाभी से विवाद
पिंटू के परिवार में जमीन-जायदाद को लेकर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था. उसकी अपनी भाभी सुनीता देवी के साथ कई बार झगड़ा भी हुआ था. जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज ने बताया कि उन्होंने एक बार समझौता भी कराया था. पूछे जाने पर पिंटू की भाभी सुनीता देवी ने विवाद की बात को स्वीकारा, लेकिन यह भी कहा कि निबटारा हो चुका है और सभी ने अपने- अपने हिस्से में घर बनाना भी शुरू कर दिया था. पिंटू नायक को करीब दो साल पहले हजारीबाग जिला कोषागार में सहायक के पद पर नियुक्ति मिली थी. इससे पहले वह कई वर्ष तक रांची में रह चुका था. नौकरी से पहले गांव में साइबर कैफे चलाया करता था. नौकरी लगने के बाद पिंटू अमूमन प्रत्येक शनिवार को घर आता था और रविवार को गांव-घर में समय व्यतीत करने के बाद सोमवार की सुबह ड्यूटी के लिए निकल जाता था. ग्रामीणों के अनुसार, वह काफी मिलनसार था तथा स्थानीय युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हर तरह से मदद करता था.
बम फटने जैसी आयी आवाज
पिंटू की मां सरस्वती देवी ने बताया कि रात करीब 11 बजे घर में बम फटने जैसी आवाज सुनायी दी. हड़बड़ा कर जब वह और पिंटू के पिता अपने कमरे से बाहर निकले, तो दो लोगों को भागते देखा. पिंटू अपने कमरे में बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. वह जिस रजाई को ओढ़कर सोया हुआ था, अपराधियों ने उसे हटाकर सीने में गोली मारी थी.
बुझ गया घर का इकलौता चिराग
पिंटू नायक अपने घर का इकलौता चिराग था. वह तीन भाइयों में छोटा था. दो भाइयों की मौत काफी पहले हो चुकी है. बताया जाता कि उसके बड़े भाई की मौत करीब 30 साल पहले किसी बीमारी से हुई थी, जबकि मंझले भाई कामेश्वर नायक पिछले 15 वर्षों से गुमशुदा है और परिजनों ने उसे भी मृत मान लिया है. कामेश्वर की पत्नी, दो पुत्री व एक पुत्र है. बड़ी पुत्री बेंगलुरु में सीआइएसएफ में कार्यरत है. पिंटू अभी अविवाहित था.
अपराधियों के सुराग के लिए खोजी कुत्ते की ली मदद
अपराधियों ने घटनास्थल पर कोई भी सुराग नहीं छोड़ा है. पुलिस ने खोजी कुत्ते का सहारा भी लिया. कुत्ता घर के आसपास मंडराने व करीब 500 मीटर दूर खेत तक जाने के बाद रुक गया. पिंटू के घर की दोनों ओर उसके परिजनों के घर हैं. समझा जा रहा है कि अपराधी किसी रास्ते से पिंटू के घर की छत तक पहुंचे तथा सीढ़ी के खुले रास्ते से होकर अंदर प्रवेश किये और घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से भाग निकले. परिजनों के अनुसार, पिंटू अपने बेडरूम का दरवाजा अनलॉक कर सोया हुआ था. इस बीच, घटना की सूचना पाकर जिप सदस्य अमरदीप महाराज, पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत पांडेय, कपिल कुमार रजक, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय, समाजसेवी धनंजय स्वर्णकार, वार्ड सदस्य राहुल स्वर्णकार, झामुमो नेता सिकंदर कपरदार, जेएलकेएम नेता राजेश मुंडा समेत काफी संख्या में लोग मृतक के घर पहुंचे तथा घटना पर दुख जताते हुए पुलिस से मामले का अविलंब उद्भेदन करने की मांग की.
पिंटू की गोली मार हत्या की गयी है. घटना में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. मृतक के माता-पिता ने भी कई तरह के अंदेशे जताये हैं. पुलिस सभी पहलुओं को केंद्र में रखकर जांच में जुटी हुई है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.भजनलाल महतो, थाना प्रभारी, कसमार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है