Loading election data...

जीजीपीएस बोकारो में आरोहण कार्यक्रम का आयोजन

बच्चे नृत्य, चित्रकला, संगीत, कला, तैराकी समेत विविध कला से रूबरू हुए

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:30 AM

बोकारो. गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, बोकारो में सोमवार से तीन दिवसीय आरोहण कार्यक्रम शुरू हुआ. प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि डॉ प्रियदर्शी जरूहार (डायरेक्टर,जीजीइएस-कांड्रा) प्रबंधन करना, योजना, नेतृत्प, संगठन व नियंत्रण की महत्ता के बारे में बताया. बच्चे नृत्य, चित्रकला, संगीत, कला, तैराकी समेत विविध कला से रूबरू हुए. जीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, उपप्राचार्या सुमन नांगिया, प्रभारी जीके मिश्रा, स्मृति बोहरा व अन्य मौजूद थे.

केएम मेमोरियल अस्पताल चास में विश्व नर्सिंग दिवस मना

बोकारो. चास स्थित केएम मेमोरियल अस्पताल में रविवार को विश्व नर्सिंग दिवस का आयोजन किया गया. निदेशक सह समाजसेवी डॉ विकास पांडेय ने केक काट कर नर्स दिवस की शुरूआत की. अस्पताल की नर्सों ने सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के सेवा भाव को याद किया. उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. कहा कि नर्स समर्पण का प्रतीक है. उनका जीवन सेवा को समर्पित है. मौके पर जीएम सह पीआरओ बीएन बनर्जी, एचआर सह नर्सिंग हेड रूपाली पांडे आदि मौजूद थे.

बोकारो जिला राजद की बैठक

बोकारो. बोकारो जिला राजद की बैठक सोमवार को धनबाद लोकसभा को लेकर सेक्टर नौ स्थित अंबिका विवाह मंडप में हुई. जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पक्ष में बोकारो जिला राजद प्रचार करेगा. मौके पर प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी, राज्य परिषद सदस्य बोधन यादव, वरिष्ठ राजद नेता भागीरथ प्रसाद यादव, वरीय उपाध्यक्ष सीताराम यादव, महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, महिला जिला अध्यक्ष हृदया यादव, युवा राजद प्रदेश महासचिव जितेंद्र नारायण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन गुप्ता, महासचिव अशोक यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version