18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : दुकान में आग से 10-12 लाख के कपड़े जले, पड़ोसी पर आरोप

Bokaro News : जरीडीह बाजार में शुक्रवार की रात लगभग एक-दो बजे दीपक कुमार की दुकान गुंजन रेडीमेड में भीषण आग लग गयी. इसमें 10-12 लाख रुपये के कपड़े जल गये.

गांधीनगर. जरीडीह बाजार में शुक्रवार की रात लगभग एक-दो बजे दीपक कुमार की दुकान गुंजन रेडीमेड में भीषण आग लग गयी. इसमें 10-12 लाख रुपये के कपड़े जल गये. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. बाद में गांधीनगर थाना की पुलिस पहुंची और बोकारो थर्मल फायर ब्रिगेड को बुलाया. इसके बाद आग बुझायी जा सकी. आग से बगल की प्रवीण ज्वेलर्स नामक दुकान को भी नुकसान पहुंचा. दुकानदार प्रवीण सोनी ने भी बताया कि मेरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे जल गये और दीवारों में दरार आ गयी है.

दीपक कुमार ने थाना में आवेदन देकर पड़ोस में रहने वाले संतोष लाल उर्फ बांके लाल पर दुकान में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा कि बांकेलाल मेरे घर के सामने रात में गाली-गलौज कर रहा था. इसी वक्त मेरी बहनें दुकान बंद कर घर पहुंची थीं. उसने मेरी बहनों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया. आपत्ति जतायी तो वह मुझसे उलझ गया और दुकान में आग लगाने की धमकी देकर चला गया. इसके बाद रात में एक व्यक्ति ने मेरी दुकान में आग लगने की सूचना दी तो हम सभी दौड़ कर वहां पहुंचे. दुकान से भीषण आग की लपटें निकल रही थीं. कहा है कि पूर्ण विश्वास है कि बांकेलाल ने ही आग लगायी है, क्योंकि जब हम लोग उसके घर गये तो वह नहीं था. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था.

बेटी की शादी के लिए कपड़े व बर्तन भी थे दुकान में, सब जल गये

इधर, गांधीनगर थाना पहुंचे दीपक कुमार, उनके पिता रामजीलाल, मां अंजू देवी व बहन पिंकी कुमारी ने बताया कि हम लोग पूरी तरह से बर्बाद हो गये. रामजीलाल ने बताया कि मेरी 10 बेटियां हैं. चार बेटियों की शादी करना बाकी है. एक बेटी की शादी होने वाली थी. तैयारी को लेकर कपड़े व बर्तन भी दुकान में ही रखे हुए थे. आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाये. इधर, भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष रोबीन कसेरा ने कहा कि आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. दीपक कुमार को सरकारी सहायता मिलनी चाहिए.

गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. बहुत जल्द वह पुलिस की गिरफ्त में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें