फुसरो. बेरमो थाना की पुलिस को करगली तीन नंबर त्रिहुतनगर निवासी सीसीएल कर्मी रतन झा के बंद आवास से 31 अक्टूबर 2024 में हुई लाखों की चोरी के मामले में सुराग मिला है. उनके घर से चोरी किया गया मोबाइल फोन प बंगाल के कालियाचक मालदा से बरामद हुआ है. इस मोबाइल में एक संदिग्ध व्यक्ति का फोटो भी है. पुलिस उसकी पहचान में जुटी है. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि संदिग्ध का नाम, पता आदि बताने वालों को उचित इनाम दिया जायेगा. विदित हो कि श्री झा के आवास में 20 लाख के जेवरात सहित नगद 80 हजार नकद की चोरी हुई थी.
चोरों ले गये पाइप, पेयजलापूर्ति ठप
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी की आवासीय कॉलोनी में लोहा चोरों का आतंक जारी है. सोमवार की रात को चोर मुर्गी फार्म कॉलोनी स्थित तीन नंबर एचएमटी की तीसरी मंजिल की छत पर पानी टंकी के लिए लगा पाइप खोल कर ले गये. इसके कारण एचएमटी तीन से लेकर सात तक में पानी की सप्लाई ठप हो गयी और सारी रात हजारों गैलन पानी बह कर बर्बाद हो गया. मंगलवार की सुबह कॉलोनी के कामगारों ने स्थानीय थाना को सूचना दी. डीएमडी सात में रहने वाले बीओआइ के शाखा प्रबंधक राम रतन प्रताप के आवास का भी पाइप चोर खोल कर ले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है