जगरनाथ महतो के घर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, परिजनों से कहा- चिंता ना करें, हम हैं

दिवंगत मंत्री के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सीएम हेमंत सोरेन उनके पैतृक गांव पहुंचे. वहां मुख्यमंत्री ने जगरनाथ महतो के परिजनों से मुलाकात की और कहा- चिंता ना करें, हम हैं.

By Jaya Bharti | April 7, 2023 3:54 PM
an image

बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा. झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उनके पैतृक गांव बोकारो के भंडारीदह पहुंचे. सीएम के साथ स्पीकर रवींद्रनाथ महतो भी दिवंगत मंत्री के पैतृक गांव पहुंचे हैं. दिवंगत मंत्री के घर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने परिजनों से कहा चिंता ना करें, हम हैं.

पूरे प्रदेश में शोक

जगरनाथ महतो के निधन पर पूरे प्रदेश में शोक है. फुसरो की सभी दुकानें बंद रही. युवा व्यवसायी संघ ने शोक सभा का आयोजन किया. बीएड कॉलेज मैदान को श्रद्धांजलि सभा स्थल बनाया गया है. वहीं, मंत्री के गांव सिमराकुलही में हैलीपेड बना है, जहां मुख्यमंत्री सीधे रांची से हेलिकॉप्टर से पहुंचे हैं. गांव से भंडारीदह तक हर 10-15 मीटर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, अंत्येष्टि स्थल पर बोकारो के डीडीसी दिशा-निर्देश देते दिखे.

आज सुबह चेन्नई से रांची पहुंचा था दिवंगत मंत्री का पर्थिव शरीर

बता दें कि गुरुवार की सुबह चेन्नई के एक अस्पताल में जगरनाथ महतो का निधन हो गया. इस खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. शुक्रवार सुबह जगरनाथ महतो का शव रांची एयरपोर्ट पहुंचा. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा लाया गया, जहां सरकार की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. फिर उनके शव को जेएमएम कार्यालय लाया गया. फिर वहां से उन्हें अंतिम विदाई देकर मंत्री के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव बोकारो ले जाया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Also Read: CM हेमंत सोरेन ने जगरनाथ महतो को दी ऐसी विदाई, देखें तस्वीरें
पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे जगरनाथ महतो

जगरनाथ महतो के अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज शाम वे पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. मुख्यमंत्री, स्पीकर समेत कई मंत्री-विधायक जगरनाथ महतो के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके गांव पहुंचे हुए हैं.

Exit mobile version