Loading election data...

VIDEO: संतालियों के महान धर्मस्थल लुगुबुरु घंटाबाड़ी पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, कही ये बात

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जब तक मैं हूं, किसी भी परिस्थिति में आदिवासी संतालियों की धार्मिक धरोहर लुगु पहाड़ पर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित लुगु पहाड़ पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट को स्थापित नहीं होने दिया जाएगा. हर हाल में लुगु पहाड़ को संरक्षित किया जाएगा.

By Guru Swarup Mishra | November 27, 2023 7:22 PM
an image

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जब तक मैं हूं, किसी भी परिस्थिति में आदिवासी संतालियों की धार्मिक धरोहर लुगु पहाड़ पर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित लुगु पहाड़ पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट को स्थापित नहीं होने दिया जाएगा. हर हाल में आदिवासी समुदाय की आस्था और विश्वास की धार्मिक धरोहर लुगु पहाड़ को संरक्षित किया जाएगा. मुख्यमंत्री आदिवासी समुदाय की धार्मिक धरोहर लुगु पहाड़ पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि लुगुबुरु आदिकाल से ही पूर्वजों द्वारा संचालित होता आ रहा है. समय के हिसाब से जिस प्रकार समाज जागरूक हो रहा है, उसी तरह आदिवासी सरना धर्म को भी आगे बढ़ना चाहिए. झारखंड में सभी आदिवासी अपने समाज के नीति निर्धारण के लिए बैठते हैं. हर देश में कुछ न कुछ आदिवासी हैं. लुगुबुरु आदिवासियों का पूरे भारतवर्ष में सबसे पवित्र स्थल है, यहां किसी कीमत पर पावर प्लांट नहीं लगेगा. लुगुबुरु धर्म स्थल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है. हमें एकजुट रहने की जरूरत है. शिक्षा का काफी महत्व है. इसके जरिए ही हम अपने समाज को जागरूक कर सकते हैं. तरक्की की राह पर ले जा सकते हैं. अब का जमाना शिक्षा से लड़ाई का है. बुद्धि से लड़ाई लड़ने का वक्त है.

Exit mobile version