Loading election data...

झारखंड के प्रसिद्ध लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में कार्तिक पूर्णिमा पर वार्षिक पूजा, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे पूजा-अर्चना

बेरमो/महुआटांड़ (राकेश वर्मा) : झारखंड के बोकारो जिले के लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ ललपनिया में सोहराय कुनामी (कार्तिक पूर्णिमा) पर वार्षिक पूजा-पाठ किया जा रहा है. आयोजक समिति द्वारा पूजा पाठ का आयोजन किया गया है. पाहन किशन मुर्मू, बाहाराम मुर्मू, बेटका बेसरा व मंझला मुर्मू पूजा करवा रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यहां पूजा अर्चना करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2020 12:51 PM

बेरमो/महुआटांड़ (राकेश वर्मा) : झारखंड के बोकारो जिले के लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ ललपनिया में सोहराय कुनामी (कार्तिक पूर्णिमा) पर वार्षिक पूजा-पाठ किया जा रहा है. आयोजक समिति द्वारा पूजा पाठ का आयोजन किया गया है. पाहन किशन मुर्मू, बाहाराम मुर्मू, बेटका बेसरा व मंझला मुर्मू पूजा करवा रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज यहां पूजा अर्चना करेंगे.

Also Read: असम में अख्तर बनकर मुस्लिम युवती से शादी रचानेवाला झारखंड का बुद्धदेव अब धर्म परिवर्तन का क्यों डाल रहा दबाव, पढ़िए ये रिपोर्ट

कोरोना के नियमों का पालन करते हुए श्रद्धालु दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान, सीता झरना स्थित लुगु बाबा का छटका द्वार गुफा में और 7 किमी ऊपर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. कोरोना के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है. हालांकि, संख्या इस बार बहुत कम है. मुख्यमंत्री के आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. मौके पर कोयलांचल डीआई प्रभात कुमार पहुंच चुके हैं.

Also Read: झारखंड के मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थी इस एप से पढ़ेंगे ऑनलाइन, सीएम हेमंत सोरेन करेंगे लॉन्च

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. डीडीसी, एसी, एसडीओ व एसडीपीओ ने हेलीपैड का जायजा लिया. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. लुगू घाटी में एलआरपी लगायी गयी है. बेरमो विधायक अनूप सिंह, गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद व बबीता देवी टीटीपीएस के गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं. मेटल डिटेक्टर से गाड़ियों और लोगों की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड की टीम मुस्तैद भी है.

Also Read: झारखंड के सारंडा में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारने से एएसआई की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version