महुआटांड़/ललपनिया.
ललपनिया स्थित फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को बोकारो व रामगढ़ जिला स्तरीय ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोनों जिलों के हजारों लाभुकों के बीच योजनाओं की स्वीकृति पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण करेंगें. दोनों जिलों की करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. सीएम लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगढ़ के दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में पूजा-अर्चना भी करेंगे. कार्यक्रम और सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में थीं. फिनिशिंग टच दिया जा रहा था. गुरुवार की शाम रामगढ़ के डीसी चंदन कुमार, एसपी रामगढ़ अजय कुमार व बाेकारो के डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद ने ललपनिया पहुंच कर तैयारियों का निरीक्षण लिया. कार्यक्रम स्थल में चीजों को व्यवस्थित करने संबंधित दिशा-निर्देश दिये. डी एरिया, ग्रीन रूम, मंच आदि का बारीकी से निरीक्षण किया और कई दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी भी पहुंचे. पंडाल, मंच, हैलीपेड आदि का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. श्री महतो ने कहा कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. जिला प्रशासन द्वारा बेहतर तैयारी की गयी है. अपर नगर आयुक्त चास अनंत कुमार, डीटीओ वंदना सेजवलकर, एसडीओ बेरमो अशोक कुमार, एनडीसी रामगढ़ रवींद्र कुमार गुप्ता, डीएसओ शालिनी खलखो, बीडीओ गोमिया महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम को लेकर ललपनिया सहित आसपास के लोगों में खासा उत्साह है. पहली बार इतने व्यापक पैमाने पर हो रहे कार्यक्रम को लेकर इस क्षेत्र के लोग सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.डीआइजी, एसपी भी पहुंचे ललपनिया :
कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर बोकारो के डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी पूज्य प्रकाश भी ललपनिया पहुंचे. हेलीपेड, मुख्य कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण किया. सुरक्षा पहलुओं पर रणनीति बनायी. डीआइजी श्री झा ने कई अहम दिशा-निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिये. उनके साथ एसडीपीओ बेरमो बीएन सिंह, इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह सहित विभिन्न थानों के थाना प्रभारी थे.पुलिस छावनी में तब्दील हुआ ललपनिया :
कार्यक्रम को लेकर जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. हर चौक-चौराहों पर पुलिस की डिप्लॉयमेंट है. संवेदनशील जगहों पर भी विशेष तौर पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गयी है. कई रास्तों को ब्लॉक किया गया है तो कई स्थानों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. आइआरबी, झारखंड जगुवार, जिला पुलिस बल आदि की तैनाती की गयी है.बैनर, होर्डिंग्स से पट गया ललपनिया :
कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मुख्य कार्यक्रम पंडाल के अंदर, बाहर पूरे परिसर, सड़कों के किनारे और अन्य स्थानों पर कार्यक्रम, योजनाओं और मुख्यमंत्री की तस्वीर वाले सैकड़ों बैनर, होर्डिंग्स लगाये गये हैं. इससे कार्यक्रम को व्यापक रूप मिल रहा है. बोकारो व रामगढ़ जिले के लाभुकों को मिलने वाली परिसंपत्तियों को भी सुसज्जित तरीके से रखवाया जा रहा था. करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन संबंधित शिलापट एक स्थान पर लगवाए जा रहे थे.टीटीपीएस प्रबंधन भी कर रहा सहयोग :
कार्यक्रम को लेकर टीटीपीएस प्रबंधन भी बढ़-चढ़ कर जिला प्रशासन को सहयोग कर रहा है. एमडी अनिल कुमार शर्मा अपने अधीनस्थ अधिकारियों को हर संभव सहयोग के लिए निर्देशित किये हुए हैं. करीब एक दर्जन अभियंता लगे हुए हैं. डीजीएम अशोक प्रसाद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है