17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : एक घंटे बाद शिविर में पहुंचे सीओ, एडीजे ने लगायी फटकार

Bokaro News : चंदनकियारी में डालसा ने लगाया विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर

प्रतिनिधि, चंदनकियारी.

चंदनकियारी सभागार में रविवार को डालसा की तरफ से विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर लगा. शिविर 11 बजे पूर्व निर्धारित थी. प्रखंड कार्यालय में एक भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे. एक घंटे तक प्रतीक्षा के बाद सीओ चंदनकियारी रवि कुमार आनंद पहुंचे. एडीजे ने जम कर फटकार लगायी. प्रखंड कार्यालय की व्यवस्था व स्वच्छता पर नाराजगी जतायी. शिविर का उद्घाटन एडीजी प्रथम बोकारो पवन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम मोहित, अधिवक्ता पम्पी ने संयुक्त रूप से किया. एडीजे ने कहा : विधिक सेवा प्राधिकार सुलभ, निशुल्क व त्वरित न्याय के लिए तत्पर है. घरेलू हिंसा, महिला सुरक्षा, बाल सुरक्षा सहित अन्य मामलों के निष्पादन के लिए प्राधिकार से संपर्क करें. महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर कानूनी मदद दी जायेगी.

लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण :

लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. शिविर में सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्रिया कुमारी, रिया कुमारी, नेहा कुमारी, पूनम कुमारी को स्वीकृति पत्र मिला. दो दिव्यांग बच्चे रणविजय कुमार तिवारी व भैरव रजवार को व्हील चेयर मिला. दो महिला समूहों के बीच डेमो चेक के साथ अबुआ आवास व आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान की गयी. प्रांगण में पौधरोपण किया गया. मौके पर थाना प्रभारी सूरज कुमार, अधिवक्ता समर ठाकुर, संजय ठाकुर, पीएलवी रतिलाल कुम्भकार, देवदास पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें