कोयला व्यवसायी सुधीर का बोकारो के जारंगडीह में मिला शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
बोकारो थर्मल अतर्गत जारंगडीह क्षेत्र में CCL के ठेकेदार सह कोयला व्यवसायी सुधीर कुमार सिंह का शव मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.
Jharkhand Crime News (बोकारो थर्मल) : झारखंड के बोकारो थर्मल थानाक्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह में CCL के ठेकेदार सह कथारा के कोयला व्यवसायी सुधीर कुमार सिंह (32 वर्षीय) उर्फ मुकुल सिंह उर्फ मखोल सिंह की संदेहास्पद स्थिति में शव पाया गया. घटना सोमवार रात करीब सवा दस बजे की है. घटना की सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार सिंह ने गंभीर रूप से घायल सुधीर कुमार सिंह को बोकारो थर्मल डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद कथारा एवं जारंगडीह के सैकड़ों लोग एवं सुधीर कुमार सिंह के परिजन डीवीसी हॉस्पिटल पहुंचे. मृतक के भाई अनिल सिंह एवं मनोज सिंह समेत सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. परिजनों ने हत्या की संभावना व्यक्त की है. इधर, पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया.
परिजनों का कहना था कि सुधीर कुमार सिंह फुसरो स्थित अपनी बहन के घर सोमवार को गया था. रात करीब 9 बजे फुसरो से कथारा स्थित अपने घर के लिए निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा और रात करीब सवा दस बजे उसका शव मिलने की जानकारी मिली.
परिजनों के मुताबिक, मृतक के शरीर पर कहीं भी किसी जख्म का निशान मौजूद नहीं है, जबकि मृतक का गला धारदार हथियार से काटा हुआ था. अधिक खून बहने के कारण ही सुधीर सिंह की मौत हो गयी. मंगलवार को पुलिस इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार सिंह ने स्थानीय हॉस्पिटल में मृतक के शव का निरीक्षण एवं अवलोकन अवर निरीक्षक देवानंद कुमार, रवि शर्मा, सअनि अनूप नारायण सिंह, बैजून मरांडी आदि के साथ किया. बाद में पुलिस इंस्पेक्टर ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया.
पुलिस इंस्पेक्टर ने घटनास्थल के आसपास के लोग एवं दुकानदारों से भी मामले को लेकर पूछताछ की. पुलिस इंस्पेक्टर ने पूछे जाने पर कहा कि शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या की संभावना लगती है. कहा कि पुलिस मामले के कई बिंदुओं को इंगित करके अनुसंधान करेगी. साथ ही कहा कि अगर हत्या का मामला होगा, तो पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.
पुलिस मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स को भी खंगालने में लग गयी है. DVC हॉस्पिटल में भाजपा नेता विनय सिंह, दशरथ महतो, मुखिया घनश्याम महतो, कामेश्वर महतो, अनिल कुमार सिंह, अखिलेश जायसवाल, नवल किशोर सिंह, आशीष आदि पहुंच कर मृतक के परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया और मामले की जानकारी ली. मृतक अविवाहित था.
Also Read: हत्या मामले में छोटे भाई व उसकी पत्नी दोषी करार, सुनवाई 31 को
Posted By : Samir Ranjan.