9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल इंडिया फुटबॉल : एसइसीएल-इसीएल के बीच फाइनल मैच आज

सिजुआ स्टेडियम में चल रहे कोल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गये सेमीफाइनल मैच में एसइसीएल व इसीएल की टीम अपने-अपने मैच जीत कर फाइनल में पहुंची. पहले सेमीफाइनल मैच में इसीएल ने एमसीएल को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया.

प्रतिनिधि, सिजुआ : सिजुआ स्टेडियम में चल रहे कोल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गये सेमीफाइनल मैच में एसइसीएल व इसीएल की टीम अपने-अपने मैच जीत कर फाइनल में पहुंची. पहले सेमीफाइनल मैच में इसीएल ने एमसीएल को पेनाल्टी शूटआउट में 3-1 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. दूसरे सेमीफाइनल मैच में एसइसीएल ने बीसीसीएल को 2-1 गोल से पराजित कर फाइनल में पहुंचा. गुरुवार को फाइनल मैच एसइसीएल और इसीएल के बीच खेला जायेगा.

टीमों ने शानदार खेल का किया प्रदर्शन  

दोनों सेमीफाइनल मैच में टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. इसीएल व एमसीएल के बीच खेले गये मैच में दोनों टीमें अंतिम समय तक बराबरी पर रही. पेनाल्टी में इसीएल ने एमसीएल को 3-1 से हराया. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार इसीएल के गोलकीपर गौरव भाई को मिला. दूसरे मैच में एसइसीएल ने बीसीसीएल को हराया. एसइसीएल के खिलाडी नील कुमार ने खेल शुरू होते ही एक गोल दाग को अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. 36 मिनट में एसइसीएल प्रमोद कुमार ने एक और गोल दाग कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी. मध्यांतर के बाद 44वें मिनट में बीसीसीएल के खिलाड़ी प्रशांत बागची ने एक गोल दाग कर मैच को 2-1 गोल पर खड़ा कर दिया. एसइसीएल ने 2-1 गोल से मैच जीत कर फाइनल में पहुंचा. सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार एसइसीएल के प्रमोद कुमार को मिला. रेफरी में अश्विनी सरकार, देवाशीष मंडल, सुजय मंडल, देवव्रत नाशकर आदि थे.

Also Read: नीति आयोग की डेल्टा रिपोर्ट जारी, शिक्षा में बोकारो अव्वल, देश में चौथा स्थान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें