Bokaro News : कोल इंडिया मुख्यालय के अधिकारियों ने एकेके ओसीपी का निरीक्षण

Bokaro News : कोल इंडिया मुख्यालय के जीएम इएएंडएम संजय कुमार और चीफ मैनेजर माइनिंग एमके झा ने बुधवार को सीसीएल बीएंडके एरिया की एकेके माइंस का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 29, 2025 10:06 PM

गांधीनगर. कोल इंडिया मुख्यालय के जीएम इएएंडएम संजय कुमार और चीफ मैनेजर माइनिंग एमके झा ने बुधवार को सीसीएल बीएंडके एरिया की एकेके माइंस का निरीक्षण किया. इस दौरान उत्पादन व उत्पादकता और उत्पादन कार्य में आ रही बाधाओं के बारे में पीओ केएस गेवाल, मैनेजर सुमेधानंदन सहित अन्य अधिकारियों से जानकारी ली. माइंस विस्तार में आ रही परेशानियों और समस्याओं को दूर करने को लेकर प्रबंधकीय पहल के बारे में जाना. अधिकारियों ने माइंस में चलने वाले भारी वाहनों और विद्युत सब स्टेशन सहित कई स्थानों का भी निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

उत्पादन कार्य में आ रही बाधाओं की दी जानकारी

पीओ और मैनेजर ने कहा कि माइंस सटे बरवाबेड़ा गांव को शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है. परंतु इसमें जमीन से संबंधित समस्याएं में उत्पन्न हो रही हैं, जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण व विस्थापित रोजगार की मांग को लेकर भी आये दिन उत्पादन कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं. मुख्यालय के अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों के साथ समन्वय बना कर प्रबंधन कार्य कर रहा है. इसके बावजूद अगर उनकी कोई समस्या है तो उसे उचित पटल पर रखें, ताकि समाधान हो सके. उत्पादन कार्य में बाधा उत्पन्न करने से कंपनी और राष्ट्र को नुकसान होता है. कहा कि है यहां की रिपोर्ट कोल इंडिया प्रबंधन को सौंपी जायेगी. मौके पर अधिकारी राजीव रंजन, एसबीपी सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version