16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएलसी इंडिया लिमिटेड के चीफ जेनरल मैनेजर एन फ्रेंकलीन जयकुमार होंगे एसइसीएल के नए निदेशक तकनीकी

एनएलसी इंडिया लिमिटेड के चीफ जेनरल मैनेजर एन फ्रेंकलीन जयकुमार एसइसीएल के नए निदेशक तकनीकी होंगे. कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई एसएसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए हुए साक्षात्कार में इनका चयन किया गया.

बेरमो, राकेश वर्मा: कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई एसइसीएल के निदेशक तकनीकी पद के लिए मंगलवार की दोपहर 2.30 बजे हुए साक्षात्कार में एनएलसी इंडिया लिमिटेड के चीफ जेनरल मैनेजर एन फ्रेंकलीन जयकुमार का चयन किया गया. पीइएसबी (पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड) द्वारा इस पद के लिए इंटरव्यू लिया गया. आपको बताते चलें कि एनएलसी इंडिया लिमिटेड (नैवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन लिमिटेड) कोयला मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न कंपनी है.

ये 12 अधिकारी थे शामिल

मालूम हो कि एसइसीएल के निदेशक तकनीकी की साक्षात्कार की दौड़ में भी कुल 12 अधिकारी शामिल थे. इसमें डब्ल्यूसीएल के जीएम दीपक भगवानजी रेवतकर, इसीएल के जीएम पार्थ सखा डे, सीसीएल के जीएम विमलकांत शुक्ला, एमसीएल के जीएम संजय कुमार झा, कोयला मंत्रालय के प्रोजेक्ट एडवाइजर आनंदजी प्रसाद, इसीएल के जीएम अमितंजन नंदी, डब्ल्यूसीएल के जीएम मो सब्बीर, सीसीएल के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल, सीसीएल के जीएम राजीव कुमार सिन्हा, एनएलसी इंडिया लिमिटेड के इडी जसपीर रोज, एनएमडीसी के डिप्टी जेनरल मैनेजर संजीव कुमार सिन्हा तथा एनएलसी इंडिया लिमिटेड के चीफ जेनरल मैनेजर एन फ्रेंकलीन जयकुमार मुख्य रूप से शामिल थे.

Also Read: एनसीएल के जीएम हर्ष दुहान होंगे सीसीएल के नए निदेशक तकनीकी, इंटरव्यू में शामिल हुए थे 12 अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें