Bokaro News : कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड मेंबर ने किया एसडीओसीएम परियोजना का निरीक्षण
Bokaro News : कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड मेंबर एटक नेता सीजे जोसेफ ने सीसीएल ढोरी एरिया की एसडीओसीएम परियोजना और विद्युत उपकेंद्र ढोरी खास का निरीक्षण किया.
फुसरो. कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड मेंबर एटक नेता सीजे जोसेफ ने शुक्रवार को सीसीएल ढोरी एरिया की एसडीओसीएम परियोजना और विद्युत उपकेंद्र ढोरी खास का निरीक्षण किया. उन्होंने माइंसों के स्थिति, कोयला उत्पादन, डिस्पैच के अलावा सुरक्षा, लाइटिंग, हॉल रोड, मजदूर सुविधाओं और मशीनों के रखरखाव से संबंधित जानकारी अधिकारियों से ली. इससे पूर्व सेफ्टी बोर्ड मेंबर ने चपरी गेस्ट हाउस में ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा सहित एरिया के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ढोरी एरिया की माइंस की स्थिति अच्छी है. कुछ कमी है, जिसे दूर करने की जरूरत है. प्रबंधन मजदूरों की सुविधाओं का ख्याल रखें. मौके पर जेबीसीसीआइ सदस्य सह एटक के झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लखनलाल महतो, सीसीएल जीएम एसके सिंह, आइएसओ बीपी सिंह, जीएम ऑपरेशन मनोज कुमार पाठक, एसओपी कुमारी माला, एसडीओसीएम पीओ शैलेश प्रसाद, एसओइएंडएम गौतम महंथी, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, तौकीर आलम, एरिया सेफ्टी ऑफिसर मनोज सिंह, सीएमओ आरएन झा, एटक नेता जवाहर लाल यादव, जितेंद्र दुबे, नरेश महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है