17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया में मनाया गया कोल इंडिया का स्थापना दिवस

BOKARO NEWS : कोल इंडिया का 50वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सीसीएल के ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया और विभिन्न परियोजनाओं में मनाया गया.

फुसरो/कथारा. कोल इंडिया का 50वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सीसीएल के ढोरी, बीएंडके व कथारा एरिया और विभिन्न परियोजनाओं में मनाया गया. बीएंडके जीएम के रामाकृष्णा व ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने जीएम ऑफिस परिसर में ध्वजारोहण किया. इसके बाद कोल इंडिया का कॉरपोरेट गीत गाया गया. बीएंडके एरिया में प्रभात फेरी भी निकाली गयी. दोनों जीएम ने कहा कि गर्व है कि हम कोल इंडिया के अंग हैं. कोल इंडिया लगातार आगे बढ़ रही है. ढोरी व बीएंडके क्षेत्र परस्पर हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है. उत्पादन, डिस्पैच, सुरक्षा, सीएसआर आदि क्षेत्रों में सभी के सहयोग से अच्छा कार्य हो रहा है. कार्यक्रम का संचालन एसओपी प्रतुल कुमार व राजीव कुमार ने किया. मौके पर एसओइएंडएम गौतम मोहंती, एसओ सिविल मनोज कुमार साह, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सेल अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, यूनियन प्रतिनिधि जवाहरलाल यादव, विनय सिंह, धीरज पांडेय, अविनाश सिंह, कुलदीप, भीम महतो, राजू बुकिया, उज्जवल मुखर्जी, हीरालाल रविदास, नरेश महतो, अरविंद कुमार, बबलू महतो, बीएंडके अधिकारी बीके ठाकुर, सतीश कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे. कथारा क्षेत्र के जीएम कार्यालय परिसर में जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, कथारा वाशरी में पीओ विजय कुमार, जारंगडीह कोलियरी में पीओ बिनोद कुमार, कथारा कोलियरी में पीओ डीके सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया. कोल इंडिया काॅरपोरेट गीत गाया गया. इसके अलावा कोल इंडिया के मृत कर्मियों के प्रति शोक जताया गया. जीएम ऑपरेशन ने कोल इंडिया की गौरवमयी यात्रा, उसके इतिहास व विकास पर प्रकाश डाला. कहा कि कोल इंडिया ने देश की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. मौके पर एसओपी जयंत कुमार, एसओ एमएम जी नाथ, एएमओ डॉ एमएन राम, एसओ सर्वे डी मजूमदार, एसओ एलएंडआर देवनंदन सिंह, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, कार्मिक प्रबंधक गुरुप्रसाद मंडल, प्रबंधक बालगोविंद नायक, चंदन कुमार, राहुल कुमार सिंह, निरंजन विश्वकर्मा, अशोक कुमार, एसएन नियोगी, संजू शर्मा, राकेश कुमार, मो नसीम, रुंकी मित्रा, अजू राम, एसीसी सदस्य पीके जयसवाल, कामोद प्रसाद एवं कथारा वाशरी में कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, एसबीएन सिंह, रवि रंजन, अनंत पासवान उपस्थित थे. जारंगडीह में उप प्रबंधक मो मुश्ताक,जोखन प्रसाद, संजीत कुमार सिन्हा, गोपाल चंद्र मंडल, दिलीप कुमार नोनिया, सुरजीत सिंह, रिसव कुमार, शुभम कुमार, प्रह्लाद टुडू, जोगेंद्र कुमार, रामदास केवट सहित कई थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें