बंद दामोदा कोलियरी में विभागीय उत्खनन शुरू

बंद दामोदा कोलियरी में विभागीय उत्खनन शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 10:43 PM

दुगदा. बीसीसीएल के बरोरा प्रक्षेत्र एक की बंद दामोदा कोलियरी के घुटवे उत्खनन परियोजना में शुक्रवार को विभागीय स्तर से कोयला उत्खनन कार्य शुरू किया गया. इसका उद्घाटन बरोरा प्रक्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक पीयूष किशोर ने नारियल फोड़ कर किया. प्रबंधन की ओर से कहा गया कि रैयतों से जमीन लेकर कोलियरी का विस्तार किया जायेगा. इसके बदले रैयतों को नियोजन और मुआवजा दिया जायेगा. मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि दामोदा कोलियरी के घुटवे खदान से चार लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन और 24 लाख क्युबिक टन मीटर ओबी रिमूवल करने का लक्ष्य है. उन्होंने परियोजना पदाधिकारी पीएसके सिन्हा को रैयतों से वार्ता कर जमीन अधिग्रहण और जमीन के बदले नियोजन व मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. कहा कि इस परियोजना को कम से कम पांच साल चलाया जायेगा. परियोजना विस्तारीकरण के लिए सभी संसाधन शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर एजीएम जीके मेहता, उत्खनन महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक उत्खनन कार्मिक प्रबंधक हेमंत कुमार हेना, बरोरा एरिया वित्त प्रबंधक एके झा, दामोदा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी पीएस के सिन्हा, प्रबंधक अजय कुमार सिंह, अभियंता कुणाल सिंह, शिवकुमार, सर्वेयर कुंज बिहारी महतो, एटक नेता मुकुटधारी गोराई, सीटू नेता अनिल बाउरी, जनता मजदूर संघ के सूर्यबली साव आदि थे. मालूम हो कि घुटवे उत्खनन परियोजना में संजय उद्योग नामक आउटसोर्सिंग कंपनी उत्खनन कार्य कर रही थी. उत्खनन कार्य के लिए जमीन की कमी की बात कह कर एक जुलाई 2024 से इसने काम बंद कर दिया था. इसके कारण सैकड़ों असंगठित मजदूर बेरोजगार हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version