21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइडिंग की जगह कहीं ओर ले जाया जा रहा था कोयला, जब्त

साइडिंग की जगह कहीं ओर ले जाया जा रहा था कोयला, जब्त

बोकारो थर्मल. जारंगडीह कोलियरी से शनिवार की रात को कोयला लेकर निकला एक हाइवा (जेएच 19 इ 6903) जारंगडीह साइडिंग की जगह सीसीएल कॉलोनी के रास्ते कोनार नदी के डायवर्सन वाले रास्ते को पार कर कहीं ओर जाने लगा. सूचना मिलने पर बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र हांसदा, अजीत कुमार, सअनि अरविंद मेहता ने जवानों के साथ हाइवा को जब्त किया. इसके बाद रात से ही कोयला तस्कर थाना का चक्कर लगाने लगे. इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले में दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस ने रविवार को जीएम संजय कुमार और पीओ से मामले में पूछताछ भी की.

मामले को लेकर जारंगडीह परियोजना के पीओ परमानंद गुइन ने कहा कि कोलियरी से कोयला लेकर निकलने वाले सभी हाइवा की निगरानी जीपीएस सिस्टम से की जाती है. शनिवार की रात लगभग 12 बजे उक्त हाइवा (जेएच 19 इ 6903) कोलियरी से कोयला लेकर रेलवे साइडिंग के लिए निकला परंतु वह कॉलोनी का काफी देर तक चक्कर लगाने के बाद रात लगभग एक बजे उसमें लगा जीपीएस सिस्टम बंद कर दिया गया. इसके कारण उसे ट्रैक नहीं किया जा सका. उक्त हाइवा चलकरी निवासी पप्पू मंडल की पत्नी के नाम पर है.

सीसीएल कथारा एरिया के जीएम संजय कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. मामले की जांच कोलियरी और रेलवे साइडिंग वाले स्थान पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के आधार पर की जायेगी. किसी दोषी को भी बख्शा नहीं जायेगा.

तीन टन अवैध कोयला जब्त

जारंगडीह.

सीसीएल कथारा क्षेत्रीय गश्ती दल व जारंगडीह कोलियरी गश्ती दल ने रविवार की सुबह जारंगडीह कोलियरी के आसपास कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी की. जारंगडीह परियोजना आउटसोर्सिंग के आसपास जमा किया गया लगभग तीन टन चोरी का कोयला जब्त किया. साथ ही कोयला लदी दो मोटरसाइकिलें तथा एक साइकिल जब्त कर क्षतिग्रस्त कर दी गयी. कोयला चोर भाग गये. छापामारी में नागेश्वर नोनिया, मंटू सिंह, भुनेश्वर, संतोष, कन्हैया साव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें