हाइवा चालकों की मिलीभगत से हो रही कोयला चोरी

हाइवा चालकों की मिलीभगत से हो रही कोयला चोरी

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:02 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल कथारा एरिया की गोविंदपुर फेज दो परियोजना से आउटसोर्सिंग के तहत होने वाली कोयला की ट्रांसपोर्टिंग के दौरान हाइवा चालकों की मिलीभगत से प्रतिदिन बड़े पैमाने पर कोयला की चोरी की जा रही है. कोयला जारंगडीह रेलवे साइडिंग भेजा जाता है. इस दौरान हाइवा के चालक कोनार नदी छठ घाट स्थित लोहा पुल के पहले हाइवा को खड़ा कर देते हैं. पहले से वहां मौजूद कुछ महिला व पुरुष हाइवा पर चढ़ जाते हैं और कोयला के बड़े-बड़े बोल्डर उतार लेते हैं. कुछ लोग नीचे उसे बोरों में भरते हैं. इस दौरान हाइवा का चालक स्टेयरिंग पर बैठा रहता है. यह खेल रात दो बजे के बाद से सुबह आठ बजे तक चलता है. मामले को लेकर गोविंदपुर परियोजना के खान प्रबंधक अंजनी कुमार का कहना था कि मामला फेज दो है, इसलिए कुछ नहीं बता सकते हैं. परियोजना के पीओ एके तिवारी से संपर्क का प्रयास किया गया, परंतु उनका मोबाइल नेटवर्क से लगातार बाहर बता रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version