BOKARO NEWS : प्रदूषण के खिलाफ लोगों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोकी
BOKARO NEWS : प्रदूषण को लेकर राकोमयू और स्थानीय लोगों ने सीसीएल कथारा क्षेत्र की जारंगडीह खुली खदान से हो रही कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दिया.
कथारा. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र की जारंगडीह खुली खदान से हो रही कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दिया. इनका कहना था कि जारंगडीह कांटा घर से लेकर ओबी डंप के रास्ते तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग के कारण प्रदूषण फैल रहा है. यूनियन के कथारा क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसीस ने कहा कि मामले को लेकर जारंगडीह उत्तरी पंचायत कांग्रेस कमेटी की ओर से जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी के नाम 26 अगस्त को पत्र लिखा गया था. इसके बाद भी प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं की गयी. प्रदूषण से राहगीरों का जीना दुश्वार हो गया है. सड़क किनारे दोनों ओर कोल डस्ट की मोटी परत जम गयी है. जल छिड़कने से वाहनों के फिसलने और दुर्घटनाओं की संख्या काफी बढ़ गयी है. बुधवार को भी उक्त मार्ग पर कई वाहनों की फिसलने से दुर्घटना हुई थी और नारायण भुईयां घायल हो गये थे. इधर, बाद में सीसीएल के प्रबंधक वार्ता के लिए पहुंचे और आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया. यूनियन की ओर से कहा गया कि इस बार भी टाल मटोल किया गया तो वृहद रूप से आंदोलन किया जायेगा. मौके पर, धनंजय त्रिवेदी, पंडित कृष्णा, ललित रजक, मो ईशाद, राज कुमार विश्वकर्मा, संतोष सोनार, उमेश मुखी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है