सेक्टर नौ हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत पचौरा के लाल पानी के समीप की घटना, महुदा से लौट रहा था ऑटो, धनबाद जा रहा थी कार, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम बोकारो. सेक्टर नौ हरला थाना क्षेत्र अंतर्गत पचौरा के लाल पानी के समीप गुरुवार शाम साढ़े सात बजे के लगभग एक ऑटो (जेएच09एटी 5047) व कार (जेएच10बीएल 1585) के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर में ऑटो सवार तीन महिलाएं घायल हो गयीं. सभी को बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) ले जाया गया. डॉक्टरों ने पचौरा निवासी 48 वर्षीय शकुंतला देवी (पति संजय गोस्वामी) को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो अन्य चंदा देवी व स्वीटी कुमारी का इलाज बीजीएच में चल रहा है. तीन महिलाओं के अलावा ऑटो में दो बच्चे व देवेंद्र कुमार नामक व्यक्ति सवार थे, जो मामूली रूप से घायल हैं. सूचना पर हरला थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को थाना लाने का प्रयास कर रही थी, उसी समय पुलिस को ग्रामीणों ने रोक दिया. घटना के विरोध में पचौरा व वास्तेजी गांव के सैकड़ों ग्रामीणो ने कार सवार को घेरकर बंधक बना लिया. साथ ही मृतका के आश्रित को मुआवजा देने के मुद्दे पर चंद्रपुरा-बोकारो मुख्य सड़क को जाम कर दिया. खबर लिखे जाने तक पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को ले जाने के प्रयास में जुटी थी. मौके पर हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, सेक्टर 12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, सेक्टर छह इंस्पेक्टर डी किस्कू सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. कैसे हुई घटना : जानकारी के अनुसार पचौरा के गोस्वामी टोला निवासी कुछ महिलाएं महुदा के किसी रिश्तेदार के घर विवाह समारोह से गांव लौट रही थी. इधर, धनबाद नंबर की कार बरूआघाट से निकल कर जा रही थी. इसी दौरान पचौरा गांव से ठीक पहले लालपानी नामक स्थान पर ऑटो और कार की जोरदार भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और ऑटो दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है