शादी समारोह से लौट रही दो कारों में टक्कर

बाल-बाल बचे आधा दर्जन सवार

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 12:40 AM

पेटरवार.

पेटरवार-बोकारो पथ (एनएच -23) पर पेटरवार न्यू बस स्टैंड के निकट दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में एक कार पलटी खा गयी. कार पर सवार दो व्यक्ति को मामूली चोट आयी है. यह घटना बुधवार की दोपहर करीब दो बजे की है. बताया जाता है कि दोनों वाहनों पर सवार लोग रामगढ़ की ओर से शादी समारोह में शामिल होकर वापस बोकारो लौट रहे थे. दोनों वाहनों पर आधा दर्जन लोग सवार थे. रामगढ़ से बोकारो जा रही एक कार (जे एच 09 बीडी 9037) को पेटरवार न्यू बस स्टैंड के पास पीछे से आ रही एक दूसरी कार ( जेएच 09 बीडी 5200) टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गयी. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से पलटी कार उठा दिया गया. इस घटना में कार के चालक को मामूली चोट आयी है. कार में संदीप संग सुनीता की शादी का पंपलेट चिपका हुआ था. बाद कार पर सवार लोग ग्रामीणों को चकमा देकर वाहन लेकर बोकारो की ओर फरार हो गया.

3600 केजी जावा महुआ व 165 लीटर शराब जब्त, केस. बोकारो.

जिला उत्पाद टीम ने बीएस सिटी थाना क्षेत्र के मिश्रा टोला, कूलिंग पोंड किनारे अवैध शराब निर्माण स्थल पर बुधवार को छापेमारी की. टीम ने 3600 केजी जावा महुआ शराब व 165 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया. टीम ने अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल किये जाने वाले वस्तुओं को नष्ट कर दिया. मामले में लक्ष्मण साव सहित अन्य अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. छापेमारी टीम में निरीक्षक उत्पाद संजीत देव, अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद तेनुघाट दीपिका कुमारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version