केबल शाॅर्ट सर्किट से 18 घंटे गुल रही कॉलोनी की बिजली

केबल शाॅर्ट सर्किट से 18 घंटे गुल रही कॉलोनी की बिजली

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 11:56 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी ओवरब्रिज के समीप 11 हजार का केबल शाॅर्ट सर्किट एवं बंद बी पावर प्लांट में 11 हजार का केबल कट जाने से आवासीय कॉलोनी के एक बड़े हिस्से में लगभग 18 घंटे बिजली की सप्लाई ठप रही. केबुल का मरम्मत एवं ज्वाइंट करने के बाद गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे बिजली सप्लाई शुरू हुई.

बताया जाता है कि डीवीसी ओवरब्रिज एवं निशन हाट डाउन के समीप 11 हजार केवी लाइन का केबल शार्ट सर्किट करके बुधवार की रात्रि लगभग साढ़े दस बजे जल जाने से लेबर क्वार्टर, निशन हाट, एचएमटी, जीएमटी, मुर्गी फार्म, लाल चौक के पूरे एरिया की बिजली सप्लाई ठप हो गयी. गुरुवार की सुबह शाॅर्ट सर्किट वाले केबल की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया तो बंद बी पावर प्लांट में स्क्रैप कटिंग के दौरान लोहा गिरने से पावर प्लांट से कॉलोनी को सप्लाई होने वाली 11केवी लाइन का केबल कट जाने से लगभग साढ़े नौ बजे से बाकी बचे कॉलोनी के बड़े एरिया एवं मार्केट के आसपास की कॉलोनी वाले एरिया की बिजली गुल हो गयी. कॉलोनी विद्युत सबस्टेशन के कामगारों, तकनीशियनों,चार्ज हैंड आदि के अथक प्रयास से दोनों ही कटे एवं जले हुए केबल की मरम्मत एवं ज्वाइंट कर गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे बिजली सप्लाई शुरू कर दी गयी तो कॉलोनीवासियों ने भीषण गर्मी में राहत की सांस ली.

Next Article

Exit mobile version