Bokaro News : झारखंड की अस्मिता को बचाने के लिए आगे आएं : अमर बाउरी

Bokaro News : चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी ने शनिवार को क्षेत्र का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 1:55 AM
an image

Bokaro News : चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी ने शनिवार को क्षेत्र का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड के युवाओं के सपनों के साथ-साथ जल, जंगल व जमीन को बेचने का काम किया है. सीजीएल परीक्षा पेपर लीक होने से युवा हताश हैं. राज्य में भाजपा सरकार बनते ही खाली पड़े दो लाख 87 हजार रिक्तियों को अविलंब भरा जायेगा. साथ ही विभिन्न परीक्षाओं में हुई धांधलियों की सीबीआइ जांच करायी जाएगी. इस बार का चुनाव विधायक व मंत्री चुनने के लिए नहीं बल्कि झारखंड और झारखंडियों की अस्मिता को बचाने तथा यहां की माटी- बेटी एवं रोटी को बचाने का चुनाव है. कहा कि 1855 में हमारे शहीद सिदो-कान्हू ने साहेबगंज के भोगनाडीह में लगभग 40 हजार आदिवासियों को एकत्रित कर अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका था. आज वहीं भोगनाडीह में मात्र सात आदिवासी परिवार ही बचा है. बाकी सभी परिवारों का रूपांतरण हो चुका है. वहां की डेमोग्राफिक स्थिति बदल चुकी है, परंतु झामुमो- कांग्रेस की सरकार को वोटबैंक के कारण यह सब दिखाई नहीं देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version