BOKARO NEWS : बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति गोमिया व बेरमो में उतारेगी उम्मीदवार

BOKARO NEWS : बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति इस बार विधानसभा चुनाव में बोकारो जिले की तीन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 1:03 AM
an image

BOKARO NEWS : बे बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति इस बार विधानसभा चुनाव में बोकारो जिले की तीन सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. समिति के अध्यक्ष सह अधिवक्ता संघ, तेनुघाट के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को हुई समिति की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया. अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि बेरमो को जिला बनाने के लिए यह जरूरी है कि समिति से जुड़े लोग चुनकर विधानसभा में जाएं और वहां मजबूती के साथ अपनी बात को रखकर बेरमो को जिला बनाने का काम करें. उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दशक से बेरमो को जिला बनाने की मांग विभिन्न स्तर से उठ रही है और अधिवक्ताओं ने भी इस मांग को हमेशा रखा, लेकिन अभी तक यह मांग पूरी नहीं हो पायी है. आज भी हमें इसके लिए आंदोलन और संघर्ष करना पड़ रहा है. यही कारण है कि विधानसभा चुनाव में समिति से जुड़े लोगों का निर्वाचित होना बहुत जरूरी है. बैठक में गोमिया, बेरमो एवं डुमरी सीट पर समिति का उम्मीदवार उतारने पर सहमति बनी. गोमिया सीट के लिए संतोष कुमार नायक तथा बेरमो सीट के लिए कुलदीप प्रजापति व नारायण प्रजापति के नाम पर विमर्श हुआ. समिति ने निर्णय लिया कि एक-दो दिनों में उम्मीदवार के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी. बैठक में समिति के महासचिव वकील कुमार महतो, संयोजक संतोष कुमार नायक, कुलदीप प्रजापति, नारायण प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version