19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन संपन्न, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया झारखंड का प्रतिनिधित्व

Jharkhand News : कनाडा के हैलीफैक्स में 65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन संपन्न हो गया. 20 से 26 अगस्त तक चले इस सम्मेलन में संसदीय प्रणाली में सुधार, अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों व वैश्विक राजनीतिक चुनौतियों पर इस सकारात्मक चर्चा में झारखंड का प्रतिनिधित्व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया.

Jharkhand News : कनाडा के हैलीफैक्स में 65वां राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन संपन्न हो गया. 20 से 26 अगस्त तक चले इस सम्मेलन में संसदीय प्रणाली में सुधार, अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों व वैश्विक राजनीतिक चुनौतियों पर इस सकारात्मक चर्चा में झारखंड का प्रतिनिधित्व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने किया. सम्मेलन की समाप्ति से पहले भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें पूरे भारत से आए लोग शामिल हुए.

संसदीय व्यवस्था को लेकर सतत संवाद लाभदायक

गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने बताया कि सम्मेलन में भारत संसदीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने सम्मेलन में विचार-विमर्श के दौरान भारत के दृष्टिकोण को रखने एवं सम्मेलन को सफल बनाने में सकारात्मक योगदान दिया. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन से हमारी यह समझ बनी है कि संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए देश व दुनिया की संसदीय व्यवस्था से जुड़े जनप्रतिनिधियों से बातचीत होती रहनी चाहिए.

Also Read: झारखंड में Bank of India से लोन लेकर नहीं चुकाने वालों में हड़कंप, एक कस्टमर के जेल जाने के बाद हुए रेस

54 देश के प्रतिनिधियों ने लिया भाग

उन्होंने बताया कि उन्हें लोकसभाध्यक्ष के साथ कनाडा के अतिविशिष्ट व सिविल सोसाइटी के लोगों के साथ मिलने का मौका मिला. कहा कि राष्ट्रमंडल संसदीय संघ में दुनिया भर के 17000 सदस्य हैं. सम्मेलन में 54 देश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. अपने देश से विभिन्न राज्यों के विधानसभाध्यक्ष, लोकसभा के पांच व राज्य सभा के दो सांसदों ने भी भाग लिया. उल्लेखनीय है कि इस सम्मेलन में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो तथा विधायक निरल पूर्ति को भी शामिल होना था लेकिन किसी कारण से शामिल नहीं हो पाए.

Also Read: झारखंड का एक गांव पोखरी कला, जिसकी कालीन उद्योग में थी अंतरराष्ट्रीय पहचान, दम तोड़ रहा बुनकरों का हुनर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें