बकाया वेतन के लिए मजदूरों ने कंपनी निदेशक का किया घेराव

एक माह के अंदर भुगतान का दिया आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:37 AM

एक माह के अंदर भुगतान का दिया आश्वासन

कथारा.

सीसीएल कथारा स्थित कैप्टिव पावर प्लांट के मजदूरों ने गुरुवार को पांच माह का बकाया वेतन तथा ट्रांसपोर्टरों ने डीजल व अन्य मद में बकाया भुगतान को लेकर इम्पेरियल फास्टर्स पावर प्रालि कंपनी के निदेशक नवल किशोर व उप निदेशक रंजन कुमार का गेस्ट हाउस में घेराव किया. मजदूरों ने कहा कि बकाया वेतन व पीएफ का बगैर भुगतान ने कंपनी ने 2018 से प्लांट को बंद कर दिया है. सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. ट्रांसपोर्टरों का भी डीजल सहित अन्य मदों में लाखों का बकाया है. मजदूरों ने बगैर बकाया भुगतान के कंपनी अधिकारी को प्लांट में घुसने नहीं दिया जायेगा. करीब दो घंटे प्रशासन व मुख्यालय से आये ईएण्डएम विभाग के पदाधिकारी के हस्तक्षेप से मजदूरों व ट्रांसपोर्टरों से वार्ता हुई. कंपनी निदेशक ने एक माह के अंदर सभी बकाया का भुगतान का आश्वासन दिया. इसके बाद मजदूर शांत हुए. ईएण्डएम विभाग के सीनियर मैनेजर अरुण पंजियार ने कहा कि मजदूरों व ट्रांसपोर्टरों का बगैर बकाया भुगतान के प्लांट हैंडओवर नहीं लिया जायेगा. ट्रांसपोर्टर में इसराफिल अंसारी, प्रदीप यादव, मो गुलशरीफ, इनामुल हक, मजदूरों में शमशुल हक, हसन अंसारी, आलम रजा, कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version