बोकारो. लोकसभा चुनाव 2024 में जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर सोमवार को वोटर अवेयरनेस फोरम की बैठक हुई. बियाडा क्षेत्र में संचालित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि के साथ हुई बैठक की अध्यक्षता स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी प्रभाष दत्ता ने किया. नोडल पदाधिकारी श्री दत्ता ने कहा : जिला प्रशासन ने कोई मतदाता छूटे नहीं इसे सुनिश्चित करने व मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों को वोटर अवेयरनेस फोरम गठित करने व मतदाता जागरूकता को नियमित कार्यक्रम आयोजित करने को कहा. फोरम के लिए एक नोडल पदाधिकारी नामित कर नाम व संपर्क नंबर से कार्यालय को अविलंब अवगत कराने की बात कही. कंपनियों में कार्यरत अधिकारी, कर्मी, श्रमिक व परिजन समेत छूटे हुए मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम पंजीकरण कराने की जानकारी दी गयी. फार्म 06 भरने व वोटर हेल्प लाइन एप के संबंध में बताया गया. मतदाता प्रतिज्ञा दिलायी गयी. उन्हें स्वयं मतदान करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने को कहा गया. शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की बात कही गयी. मौके पर कोषांग के प्रभारी सहयोगी पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, शक्ति कुमार, हेमलता बुन, प्रियंका कुमार, अविनाश कुमार, प्रकाश रंजन व अन्य मौजूद थे.
शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करे कंपनी
- न्याय सदन सभागार में बियाडा क्षेत्र में संचालित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ स्वीप नोडल की बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement