ललपनिया. गोमिया अंचल कार्यालय सभागार में मंगलवार को बोकारो के डीएलओ द्वारिका बैठा की उपस्थिति में महुआटांड़ थाना क्षेत्र के सात गावों के रैयतों की बैठक हुई. इसमें भारत माला प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण करने पर चर्चा हुई. बैठक में कुछ रैयतों की भूमि को लेकर उत्पन्न विवाद का निबटारा किया गया. श्री रजक ने रैयतों से कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. जितना जल्द भूमि से संबंधित मामलों का निष्पादन होगा, भारत माला प्रोजेक्ट के तहत छह लेन पथ निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा. उन्होंने सभी रैयतों से योजना के विस्तार में सहयोग का आग्रह किया. एनएनएचआइ से जुड़े अधिकारी महेश कुमार व अविनाश कुमार पांडेय ने रैयतों से आग्रह करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी दस्तावेज जमा किये हैं, उसमें भूमि की सत्यता की सही-सही जानकारी दें, ताकि विभागीय स्तर पर त्वरित समाधान हो सके. गोमिया के अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने सभी रैयतों से पूरी जानकारी लेते हुए कहा कि दस्तावेज की जांच-पड़ताल कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
बनारस से कोलकाता तक बन रही है छह लेन सड़क :
अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि समस्याओं का समाधान काफी हद तक कर लिया गया है. बहुत कम मामले रह गये हैं, जिसका निष्पादन भी जल्द कर लिया जायेगा. बताया गया कि प्रोजेक्ट में बारीडारी पंचायत में 49 प्लाॅट, महुआटांड़ में 8 प्लाॅट, होन्हे में 29, छोटकी पुन्नू 37, तिरला में 20, बड़कीपुनु में 67 प्लाॅट व हरदगड़ा में छह प्लॉट हैं. जिन रैयतों के अधीन जीएम लैंड है, उसपर भले ही रैयतों काे मुआवजे का लाभ नहीं मिले, पर किसी प्रकार कोई कंस्ट्रक्शन है, तो विभाग मुआवजे का भुगतान करेगा. ऐसे दर्जनों लोगों को लाभ मिल चुका है. सीओ श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र का दौरा कर मामले का निष्पादन किया जायेगा. मौके पर अमन कुमार, गौरांग, मुकेश कुमार, बारीडारी मुखिया मिनी देवी, पंसस निमाई सिंह, पंचदेव महतो, नरेश महतो, भुनेश्वर महतो, संतोष महतो, बिंदेश्वर महतो सहित दर्जनों रैयत उपस्थित थे. मालूम हो कि बनारस से कोलकाता तक भारत माला प्रोजेक्ट के तहत छह लेन पथ का निर्माण किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है