डीएवी कथारा में प्रतियोगिताओं का आयोजन

डीएवी कथारा में प्रतियोगिताओं का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 1:02 AM

कथारा. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत डीएवी स्कूल कथारा के जूनियर व सीनियर विंग में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन मंगलवार को किया गया. छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए निबंध, दसवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी तथा चौथी व पांचवीं के बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिताओं में 250 बच्चों ने भाग लिया. विजेताओं को सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा पखवाड़ा समापन के बाद पुरस्कृत किया जायेगा. विद्यालय के सीसीए को-ऑर्डिनेटर बीके दसौंधी ने बताया कि 16 से 30 जून तक विद्यालय में स्वछता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन के साथ-साथ विद्यालय परिसर की सफाई की जायेगी. इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, डाॅ आरएस मिश्रा, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी, एके गोस्वामी, टीएम पाठक, अरविंद, संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, अमित पांडेय, रंजीत सिंह, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, रितेश कुमार, बीना कुमारी, मधु मल्लिका उपाध्याय, आराधाना, राकेश पांडेय, संजय महतो, जय प्रकाश गिरि, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, शिव प्रकाश सिंह, खुशबू सिंह, ममता पात्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version