बोकारो. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी जारी है. चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) उल्लंघन रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल ऐप जारी किया है. एमसीसी उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल ऐप के माध्यम से करें. एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें. सभी शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए 100 मिनट के भीतर कार्रवाई होगी. ये जानकारी गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त (डीसी) विजया जाधव ने एक बयान जारी कर दी. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा कि सी-विजिल ऐप फास्ट ट्रैक कम्प्लेन, रिसेप्शन व निवारण प्रणाली है. ऐप चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता व उम्मीदवारों के खर्च संबंधी उल्लंघनों की रिपोर्ट करने के लिए मोबाइल फोन ऐप्लीकेशन है. लाइव फोटो व वीडियो ही कैप्चर करता है. अगर कोई प्रत्याशी मतदाताओं को पैसा, शराब बांटने का अनुचित प्रयोग कर रहा है. ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं. फोटो व वीडियो अपलोड करने का ऑप्शन रहता हैं. 100 मिनट के भीतर कार्रवाई होती है. किन लोगों के खिलाफ हो सकती है शिकायत : ऐप के माध्यम से नियमों का उल्लंघन करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं की शिकायत हो सकती है. इसके अलावा चुनाव आयोग व जिला निर्वाचन पदाधिकारी को किसी भी विभाग के अधिकारी व कर्मी की शिकायत कर सकते हैं.
आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन होने पर करें शिकायत
डीइओ सह डीसी ने की अपील
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement