बोकारो. हीट वेब से बचने की सलाह लगातार चिकित्सक, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जा रही है. इसके बाद भी इएसआइसी व अस्पतालों में लू लगने की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित इएसआइसी डिस्पेंसरी में रोजाना 170 मरीजों की जांच की जाती है. पिछले एक सप्ताह में तापमान बढ़ने के कारण रोजाना लू लगने, सिर दर्द व बुखार की शिकायत लेकर 20 से 22 मरीज पहुंच रहे है. सभी मरीजों को जीवन रक्षक दवाओं के साथ-साथ ओआरएस का पैकेट दिया जा रहा है. साथ ही साथ हीट वेब से बचने की सलाह भी दी जा रही है.
रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मरीजों की बढ़ती भीड़ के कारण चिकित्सक भी परेशान है. इएसआइसी में एक चिकित्सक (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रणधीर कुमार सिंह) होने के कारण मरीज को अपनी बारी आने तक इंतजार में बैठना पड़ रहा है. ऐसे में मरीज हलकान हो रहे है.हीट वेब से बचने के लिए अपनाए तरीका : डॉ रणधीर
डॉ रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि हीट वेब से बचना जरूरी है. बिना काम के कड़ी धूप में बाहर नहीं निकलें. बार-बार पेयजल का प्रयोग करें. सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेशा रखें. जब भी बाहर धूप में निकले ढीले-ढीले सूती कपड़े का प्रयोग करें. हो सके तो धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें. गमछा या टोपी से सिर को ढकें. हमेशा जूते या चप्पल पहनें. अधिक तापमान में कठिन काम ना करें. हल्का भोजन करें. अधिक पानी की मात्रा वाले फल तरबूज, खीरा, नींबू, संतरा आदि का सेवन करें. लस्सी, नमक चीनी का घोल, छाछ, नींबू-पानी, आम रस का नियमित सेवन करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है