Bokaro News : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त गिरिजाशंकर प्रसाद ने जिला खनिज फांउडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की. डीडीसी श्री प्रसाद ने भवन प्रमंडल की ओर से डीएमएफटी के तहत जिला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने अपूर्ण केंद्र को जल्द पूर्ण करने व पूर्ण केंद्रों को जिला समाज कल्याण विभाग को हस्तांतरित करने को कहा. डीडीसी ने प्रखंडवार निर्माण कार्य शुरू, प्रगति व पूर्ण होने की जानकारी ली. इस क्रम में 25 कई केंद्र का निर्माण भूमि उपलब्ध नहीं होने, व भूमि विवाद के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं होने की बात सामने आयी. डीडीसी ने संबंधित एजेंसी के कार्यपालक अभियंता को इस बाबत प्रतिवेदन जिला को समर्पित करते हुए उपलब्ध आवंटन की राशि को विभाग को समर्पित करने का निर्देश दिया. डीडीसी श्री प्रसाद ने डीएमएफटी के तहत संचालित योजनाओं की लक्ष्य अनुरूप कार्य में तेजी लाने को कहा. डीडीसी ने कहा : पीसीसी सड़क निर्माण, विभिन्न विद्यालयों में अतिरिक्त कक्षा निर्माण समेत अन्य कार्य में पूरे अभिलेख का जांच होने (भौतिक व वित्तीय प्रगति) के बाद ही दूसरे किस्त की राशि का भुगतान संबंधित एजेंसी को करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य मामले- कार्य प्रमंडल, पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, लघु सिंचाई प्रमंडल, एनआरइपी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास व तेनुघाट, बांध प्रमंडल की ओर से डीएमएफटी के तहत संचालित योजना प्रगति की समीक्षा कर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. मौके पर प्रभारी पदाधिकारी डीएमएफटी राज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत डीएमएफटी के पीएमयू टीम के सदस्य, संबंधित तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है