हाट बाजार, राशन, दवा दुकानों व सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में कराया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन
बोकारो वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए बोकारो जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों व दुकानों में अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जा रहा है. डीसी मुकेश कुमार के आदेशानुसार बोकारो जिले के सभी प्रखंडों तथा पंचायतों में सोशल डिस्टेंसिंग या सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए लगातार लोगों […]
बोकारो वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को गंभीरता पूर्वक लेते हुए बोकारो जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों व दुकानों में अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जा रहा है. डीसी मुकेश कुमार के आदेशानुसार बोकारो जिले के सभी प्रखंडों तथा पंचायतों में सोशल डिस्टेंसिंग या सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए लगातार लोगों को अधिकारियों द्वारा प्रेरित किया जा रहा है.
जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर ग्राम, कस्बा, टोला, पंचायत तथा प्रखंडों में जाकर सब्जी बाजार राशन दुकान, बैंक, दवा दुकान व अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर जाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग या सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अपील करने के साथ उन्हें उसके तरीके भी बताये जा रहे हैं ताकि बोकारो जिले में कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके. रोज की तरह गुरुवार को भी डीसी द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने जिले विभिन्न इलाकों में सोशल डिस्टेंस का पालन कराया.